Pushpa 2 OTT Release: खत्म हुआ इंतजार क्योंकि ओटीटी पर आ रही है पुष्पा 2, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

सिनेमाघरों के बाद अब अल्लू अर्जुन के फैंस सहित तमाम लोग पुष्पा 2 की ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा 2 की ओटीटी रिलीज को लेकर आया बड़ा अपडेट
नई दिल्ली:

पुष्पा 2: द रूल आगे भारत की सभी फिल्में लगभग पीछे छूट गई हैं. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म हर दिन छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. पुष्पा 2 ने अब तक दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है. 10 दिन बाद भी अल्लू अर्जुन की इस फिल्म की कमाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. सिनेमाघरों के बाद अब एक्टर के फैंस सहित तमाम लोग पुष्पा 2 की ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 

सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों की मानें तो अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 अगले साल 9 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर कई भाषाओं में रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की मेकर्स की ओर से इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. आमतौर पर सिनेमाघरों के बाद किसी भी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज होने में 40 से 50 दिनों का वक्त लगता है. 

आपको बता दें कि सुकुमार की ओर से निर्देशित पुष्पा 2 में एक बार फिर से अल्लू अर्जुन पुष्पाराज के रोल में हैं. हर कोई उनकी एक्टिंग और फिल्म की कहानी की तारीफ कर रहा है. पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, सुनील, राव रमेश और जगपति बाबू जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. इन सभी की फिल्म में एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. पुष्पा 2 का बजट करीब 550 करोड़ रुपये है. यह फिल्म सिर्फ 3-4 दिन में अपना बजट निकालने में कामयाब हो गई थी.  
 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: महागठबंधन में Congress Party को कम सीटे मिलने पर क्या बोले Kanhaiya Kumar?