इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी पुष्पा 2, इस भाषा के दर्शकों को करना पड़ सकता है इंतजार

ओटीटी के दर्शक पुष्पा 2: द रूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इन दर्शकों के लेकर खुश खबरी आ गई है. यानी पुष्पा 2: द रूल कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी इस बात से पर्दे उठ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2
नई दिल्ली:

Pushpa 2 The Rule OTT Release: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल पिछले साल भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दुनियाभर में दर्शकों ने जमकर पसंद किया. ओटीटी के दर्शक पुष्पा 2: द रूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इन दर्शकों को लेकर खुश खबरी आ गई है. यानी पुष्पा 2: द रूल किस ओटीटी पर रिलीज होगी इस बात से पर्दे उठ गया है. 

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना , फहाद फासिल, राव रमेश, जगपति बाबू, सुनील और अनसूया भारद्वाज की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पुष्पा 2: द रूल का एक पोस्टर शेयर कर दी है. इसके साथ ही बताया है कि अल्लू अर्जुन की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर कितनी भाषा में रिलीज होने वाली है. 

हालांकि नेटफ्लिक्स में पुष्पा 2: द रूल का हिंदी में रिलीज करने का इंतजार कर रहे फैंस निराशा हो सकते है. नेटफ्लिक्स इंडिया के मुताबिक पुष्पा 2: द रूल यह फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी. हालांकि अभी फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन नेटफ्लिक्स पर पुष्पा 2: द रूल का रीलोडेड वर्जन रिलीज किया जाएगा. सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स इंडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि 3 घंटे 15 मिनट की सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा 2 द रूल 400 से 500 करोड़ के बजट में बनी है. जबकि 17 जनवरी से फिल्म में 20 मिनट की फुटेज और जोड़ी गई है. इसके बावजूद फिल्म का कलेक्शन जारी है. 

Featured Video Of The Day
Nowgam Blast: धमाके पर Jammu Kashmir की Home Ministry का बयान आया सामने | Breaking News