पुष्पा 2 के मेकर्स ने खेली बड़ी चाल, अल्लू अर्जुन की फिल्म से पहले कंगुवा पर लगाया बड़ा दाव, पढ़ें पूरी खबर

कल्कि 2898 एडी के बाद आने वाली फिल्म कंगुवा इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में सुपरस्टार सूर्या के साथ बॉबी देओल नजर आने वाले हैं. कंगुवा का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें सूर्या और बॉबी देओल, दोनों का लुक हैरान कर देने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा 2 के मेकर्स ने चली बड़ा चाल
नई दिल्ली:

कल्कि 2898 एडी के बाद आने वाली फिल्म कंगुवा इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में सुपरस्टार सूर्या के साथ बॉबी देओल नजर आने वाले हैं. कंगुवा का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें सूर्या और बॉबी देओल, दोनों का लुक हैरान कर देने वाला है. कंगुवा इस साल दशहरा के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पुष्पा 2: द रूल के निर्माता भी आए आ गए हैं. दरअसल पुष्पा 2: द रूल के निर्माता, माइथ्री मूवीज़ पूरे निज़ाम में कंगुवा का वितरण करेंगे. माइथ्री मूवीज़

कंगुवा के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जिसमें इसकी आकर्षक दुनिया की झलक दिखाई गई है. इसके साथ ही निर्माताओं ने निजाम क्षेत्र में माइथ्री मूवीज डिस्ट्रीब्यूशन एलएलपी को फिल्म के अधिकार डिस्ट्रीब्यूट करने की घोषणा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'इस दशहरे पर, सबसे प्रतिष्ठित माइथ्री मूवीज l के माध्यम से निजाम में कंगुवा के महाकाव्य आगमन का गवाह बनें.' गौरतलब है कि कंगुवा इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है. 350 करोड़ से ज्यादा के बजट के साथ यह पुष्पा 2, सिंघम अगेन और कई अन्य बड़ी फिल्मों से बड़ी है.

कंगुवा को भारत के महाद्वीपों पर सात अलग-अलग देशों में शूट किया गया है. निर्माताओं के दिमाग में एक बहुत ही खास लुक था, क्योंकि यह प्रागैतिहासिक काल को दिखाने वाली एक बहुत ही अनूठी फिल्म है. निर्माताओं ने एक्शन और सिनेमैटोग्राफी जैसे तकनीकी के लिए हॉलीवुड से विशेषज्ञों को काम पर रखा है. इस फिल्म में सबसे बड़े युद्ध दृश्यों में से एक है, जिसमें 10,000 से ज्यादा लोग हैं. स्टूडियो ग्रीन ने 10 अक्टूबर, 2024 को दुनिया भर में बड़े पैमाने पर फिल्म को रिलीज करने के लिए टॉप डिस्ट्रीब्यूटर के साथ करार किया है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections में Muslims देंगे किसका साथ? | Ground Report | Tejashwi | Owaisi