गूगल ट्रांसलेट हुआ है पुष्पा 2 का किसिक सॉन्ग? हिंदी वर्जन सुनकर पीट लेंगे सिर

पुष्पा 2 का किसिक सॉन्ग रिलीज हो गया है. लेकिन किसिक सॉन्ग का हिंदी वर्जन सुनकर तो होश ही उड़ गए. ऐसा लगता है कि लिरिक्स लिखे नहीं गए हैं बल्कि गूगल अनुवाद ही कर दिए गए हैं. आपने सुना क्या?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गूगल ट्रांसलेट है 'पुष्पा 2' का ये गाना, हिंदी वर्जन सुनकर पीट लेंगे सिर
नई दिल्ली:

पुष्पा 2 का स्पेशल सॉन्ग किसिक रिलीज हो गया है. पुष्पा वन में ऊ अंटावा स्पेशल सॉन्ग था, जिसने गदर मचा दिया था. लेकिन पुष्पा 2 का ये गाना हिंदी में सुना तो होश ही उड़ गए. इस गाने को सुनकर लगा ही नहीं कि इसके लिरिक्स लिखे गए हैं. ना तो शब्दों के कोई मायने हैं और ना ही जितना सीन गाने का दिखाया गया है, उनसे ही इसका कोई कनेक्शन नजर आता है. पुष्पा 2 जैसी 500 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म से इस तरह का गाना काफी निराश करता है.

पुष्पा 2 के किसिक सॉन्ग के इतने बेतुके लिरिक्स हैं कि अगर तेलुगू में भी यही बातें कही गई हैं तो इस गाने को तो कोई नहीं बचा सकता. अगर इसका अनुवाद हुआ है तो जिसने भी इस काम को किया, उसे सलाम. जिस तरह से शब्दों का इस्तेमाल किया है, वो बहुत ही बचकाना है और लगता है कि शायद गूगल से ही गाने को ट्रांसलेट करवा लिया गया हो. गाने की एक लाइन पर ही नजर डालें...ले लो ले लो ले लो ताऊ की फोटो ले लो, भाऊ की फोटो ले लो, लाला के संग ले लो, साला के संग ले लो....

इस गाने ने तो बर्दाश्त की सारी हदें ही पार कर दी है. लिरिक्स के नाम पर बेहूदा मजाक. पुष्पा 2 के इस गाने से फैन्स का ऐसा दिल टूटा कि वो कहने को मजबूर हो गए कि पुष्पा नहीं झुकेगा लेकिन इस गाने ने मेरी उम्मीदों को जरूर झुका दिया...हम तो यही कहेंगे कि हिंदी में तेरा ये गाना कौन सुनेगा रे पुष्पा...पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: PM Modi ने बिना नाम लिए विपक्ष पर किया वार | 5 Ki Bat