डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में छाया पुष्पा, अल्लू अर्जुन ने तोड़ डाला अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड

Pushpa 2 The Rule advance booking: अमेरिका में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. पुष्पा 2 द रूल ने अपनी ही पहली किश्त यानी कि पुष्पा 1 द राइज की प्रीसेल का आंकड़ा पार कर लिया है.X

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रिलीज से पहले ही अमेरिका में बजा अल्लू अर्जुन की फिल्म का डंका
नई दिल्ली:

Pushpa 2 The Rule advance booking: रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड मूवी पुष्पा 2 द रूल ने अमेरिका में गदर मचाना शुरू कर दिया है. आप को बता दें कि अल्लू अर्जुन और सुकुमार की ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म के पहले पार्ट की तरह इस पार्ट में भी रश्मिका मंधाना और फहद फासिल नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज में एक महीने का वक्त माना जा सकता है. लेकिन अभी से फिल्म ने कमाई शुरू कर दी है. खासतौर से अमेरिका में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. पुष्पा 2 द रूल ने अपनी ही पहली किश्त यानी कि पुष्पा 1 द राइज की प्रीसेल का आंकड़ा पार कर लिया है.

अमेरिका में पुष्पा की डिमांड

पुष्पा 2 द रूल ने प्री सेल में ही 415 के डॉलर की कमाई कर ली है. प्री सेल के ये आंकड़े नॉर्थ अमेरिका के हैं. यहां फिल्म 715 जगहों की 2750 स्क्रीन्स पर दिखाई जाने वाली है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 1 द राइज ने अपने प्रीमियर पर यहां से 400 के डॉलर की कमाई की थी. जो पेंडेमिक के बाद एक औसत ओपनिंग मानी गई थी. बुधवार की सुबह फिल्म की टीम ने ये क्लेम किया कि वहां अब तक 15 हजार टिकट बिक चुके हैं. कनाडा में अभी बुकिंग शुरू होनी है. बुक माय शो एप पर भी फिल्म खूब सर्च की जा रही है. जिसे देखते हुए भारत में भी फिल्म के ज्यादा कमाई की उम्मीद जताई जा रही है. मैत्री मूवीज के प्रोड्यूसर रवि शंकर ने पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बताया था कि थियेटर से हुई कमाई और नॉन थियेट्रिकल कमाई से पुष्पा 1 द राइज ने एक हजार करोड़ रु. की कमाई की थी.

फिल्म के बारे में

पुष्पा 2 द रूल थियेटर्स में तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषा में रिलीज होगी. इस बार भी फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना की जोड़ी दिखेगी. और, दिखेगी फहद फासिल की दुश्मनी. बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 द रूल का मुकाबला विक्की कौशल की मूवी छावा से होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी