पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर रप्पा रप्पा, हासिल किया वो आंकड़ा जिससे कोसों दूर रह गए शाहरुख और सलमान

Pushpa 2 Hindi Box Office Collection:बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्में हमेशा चर्चा में रहती हैं. इनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर रप्पा रप्पा
नई दिल्ली:

Pushpa 2 Hindi Box Office Collection: बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्में हमेशा चर्चा में रहती हैं. इनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी करती हैं. शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्में कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी कायम कर चुकी हैं. लेकिन अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने अब बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है जिससे दोनों खान की फिल्में कोसों दूर रही हैं. जी हां, पुष्पा 2 ने हिंदी में शानदार कमाई की है. 

पुष्पा 2 हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, क्योंकि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने हिंदी भाषा के अंदर 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है. इतना ही नहीं अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर यह फिल्म अब 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बनने से कुछ ही कदम दूर है. 19 दिनों में पुष्पा 2: द रूल ने हिंदी भाषा में 704.25 करोड़ की कमाई की है. इसने बाहुबली 2 (हिंदी), जवान, गदर 2 और एनिमल जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए हिंदी बेल्ट में सबसे ज़्यादा हफ़्ते 3 की कमाई की है.

निर्माताओं ने पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए. 19 दिनों के बाद निवेशकों को 504.25 करोड़ रुपये का फायदा मिला है. वहीं कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि पुष्पा 2 क्रिसमस और नए साल की छुट्टी के मौके पर भी अच्छी कमाई कर सकती हैं. आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को उत्तर भारत में खूब पसंद किया जा रहा है. 
 

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: 'ज्योति भाभी' का 'देवर' भी आया मैदान में! | Bihar Elections 2025