अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म दुनियाभर में शानदार कलेक्शन कर रही हैं. इंडिया में ही ये फिल्म 1000 करोड़ का कलेक्शन करने के करीब जा पहुंची हैं. जहां पुष्पा 2 का फीवर हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है वहीं एक राज्य ऐसा है जहां इसका बहुत ही बुरा हाल है. फिल्म के लिए 15 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाना मुश्किल हो रहा है. हम जिस राज्य की बात कर रहे हैं वो केरल है. केरल में पुष्पा 2 का हाल बहुत ही बुरा है. फिल्म देखने के लिए लोग जा ही नहीं रहे हैं.
केरल में नहीं कर पाई 15 करोड़
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक केरल में फिल्म 14 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई रही है. केरल में पुष्पा 2 ने 14 दिन में सिर्फ 13.93 करोड़ का कलेक्शन किया है. तेरहवें दिन फिल्म ने सिर्फ 15 लाख का कलेक्शन किया था. जो बहुत ही कम है. किसी भी राज्य में फिल्म इतना कम कलेक्शन नहीं कर रही है.
वहीं पुष्पा 2 के इंडिया में कलेक्शन की बात करें तो ये 973.2 करोड़ पहुंच गया है और सिर्फ हिंदी में ही इसने 607.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 607 करोड़ के साथ पुष्पा 2 ने स्त्री 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.फिल्म के तेलुगू कलेक्शन की बात करें तो इसने 293.3 करोड़, तमिलनाडु में 51.6 करोड़ और कर्नाटक में सिर्फ 7.02 करोड़ का कलेक्शन किया है.
पुष्पा 2 की बात करें तो इसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में नजर आए हैं. फहाद ने विलेन बनकर सभी को इंप्रेस कर दिया है. अल्लू अर्जुन के एक्शन के भी लोग दीवाने हैं. वहीं रश्मिका ने भी अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है.
1500 करोड़ कमाने के बाद भी इस राज्य में दर्शकों को तरस रही पुष्पा 2, 15 करोड़ से भी कोसों दूर
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
1500 करोड़ कमाने के बाद भी इस राज्य में दर्शकों को तरस रही पुष्पा 2
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Nirmala Sitharaman EXCLUSIVE | PM Dhan Dhanya Yojana किस तरह से आम लोगों की लिए होगी Game Changer?
Topics mentioned in this article