अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म ने बंपर ओपनिंग की.फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 दिन से ज्यादा हो चुके हैं,लेकिन पुष्पा 2 अपने डायलॉग की तरह बॉक्स ऑफिस पर झुकने का नाम नहीं ले रही है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म अब तक कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा चुकी है, लेकिन अब भी दो ऐसी फिल्में हैं, जिससे पुष्पा 2 पीछे चल रही है.
वेबसाइट सैकनिलक के मुताबिक अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल ने एसएस राजामौली की आरआरआर (₹1230 करोड़) और यश-स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 (₹1215 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है. अल्लू अर्जुन ने यह कामयाबी सिर्फ 12 दिनों में हासिल की है. तेज रफ्तार होने के बावजूद पुष्पा 2 बाहुबली 2 द कन्क्लूजन (₹1790 करोड़) और आमिर खान की दंगल (₹2000 करोड़) को पीछे नहीं छोड़ पाई है. हालांकि बॉक्स ऑफिस की पुष्पा 2 की रफ्तार को देखते हुए कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह फिल्म आने वाले हफ्ते में बाहुबली 2 को पीछे छोड़कर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन सकती है. फिलहाल यह एक्शन एंटरटेनर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.
गौरतलब है कि तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2: द रूल दुनिया भर में 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने के लिए तैयार है. मेकर्स की मानें तो फिल्म ने 11 दिनों में 1,400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि सोमवार 16 दिसंबर को फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखी गई फिर भी इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई की. यह सिनेमाघरों में फिल्म के लंबे समय तक चलने के लिए एक बढ़िया इशारा है.