सिंघम अगेन और टाइगर 3 जितना ना कमा सके लाइफ टाइम में, उतना कमाया पुष्पा 2 ने एक दिन में, बॉलीवुड को सूंग जाएगा सांप

Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने अपने पहले दिन इतनी कमाई की है, जितना सलमान खान की टाइगर 3 नहीं और अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन नहीं कर पाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा 2 ने एक दिन में की सिंघम अगेन और टाइगर 3 लाइफ टाइम बिजनेस जितनी कमाई
नई दिल्ली:

Pushpa 2 Box Office Collection: दुनियाभर के सिनेमाघरों पर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2) की आंधी देखने को मिल रही है. इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था. जिसका पता पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग में साफ देखने को मिला. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने अपने पहले दिन इतनी कमाई की है, जितना सलमान खान की टाइगर 3 नहीं और अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन नहीं कर पाई. सिंघम अगेन भी इस साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक थी. क्योंकि इस फिल्म में अजय देवगन के लिए आठ कलाकार और थे. 

दरअसल अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने अपने पहले दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 300 से ज्यादा करोड़ रुपये की कमाई की है. यह भारत के सिनेमा में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन 300 करोड़ रुपये की कमाई की है. सलमान खान की टाइगर 3 ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 53 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि इस फिल्म का कुल लाइफटाइम कलेक्शन 336 करोड़ रुपये रहा था.

वहीं पिछले महीने रिलीज हुई अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की फिल्म सिंघम अगेन ने अपने पहले दिन दुनियाभर में 43 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 371 करोड़ रुपये कमाए हैं. आपको बता दें कि फिल्म पुष्पा 2 की हर दिन काफी तेज एडवांस बुकिंग देखने तो मिल रही है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अल्लू अर्जुन की यह फिल्म कुछ ही दिन में 1000 करोड़ रुपये कमा सकती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fit India: अधो मुख संवासन से रीढ़ की हड्डी में आएगी मजबूती और लचीलापन!