Pushpa 2 Day 1 Box Office Collection: आखिरकार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने सिनेमाघरों में दस्तक दे डाली है. फिल्म में एक बार फिर से अल्लू अर्जुन पुष्पाराज बन जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं. पुष्पा: द राइज के बाद पुष्पा 2: द रूल का बेसब्री से इंतजार हो रहा था है. दर्शकों की एक्साइटमेंट फिल्म की एडवांस बुकिंग में साफ दिखने लगी है. वहीं अब पुष्पा 2: द रूल का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जिसमें अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने भारत की लगभग सभी बड़ी फिल्मों को धूल चटा डाली है.
पुष्पा 2 डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पुष्पा 2: द रूल को दुनिया भर की 12,500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. पुष्पा 2 अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. दुनियाभर में भी अल्लू अर्जुन की फिल्म ने अच्छी-खासी एडवांस बुकिंग हासिल की है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2: द रूल ने दुनियाभर में 270 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान की पठाव, जवान, प्रभास की सालार, कल्कि 2898 एडी और राजामौली की आरआरआर को पहले ही दिन कमाई के मामले में पीछे छोड़ डाला है.
हालांकि पुष्पा 2: द रूल के यह अभी अनुमानित आंकड़े हैं. जिसमें बदलाव होने की संभावना है. आपको बता दें कि पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन की एंट्री उनके फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं कर सकती है. एक्शन से भरपूर उनकी एंट्री फिल्म का एक खास सीन बन जाती है. इसके अलावा अल्लू अर्जुन की फिल्म के कई सीन ऐसे हैं, जो आपको ताली बजाने के लिए मजबूर कर सकते हैं. जैसे पुलिस स्टेशन का एक्शन सीन हो या फिर पुष्पाराज का रिश्वत देने का स्टाइल. पुष्पा 2 कई जगह पर दिल जीत लेती है. श्रीवल्ली के कहने पर पुष्पा का सीएम के साथ फोटो वाला सीन बहुत ही पावरफुल है और वही फिल्म का टर्निंग पॉइंट भी है.