अजय देवगन की सिंघम अगेन से टकराएगी साउथ की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, पहला पार्ट कर चुका 300 करोड़ पार की कमाई

Singham Again Vs Pushpa 2 Clash: 15 अगस्त के मौके पर रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन से टकराने अब साउथ की फिल्म आने वाली है, जिससे लेकर फैंस साउथ वर्सेज नॉर्थ की चर्चा करने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
साउथ वर्सेज नॉर्थ होगा स्वतंत्रता दिवस पर जब सिंघम अगेन और पुष्पा 2 का क्लैश होगा
नई दिल्ली:

Singham Again Vs Pushpa 2 Clash: 15 अगस्त के मौके पर रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन रिलीज होने वाली है, जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और करीना कपूर खान नजर आने वाले हैं. इसकी चर्चा साल 2023 से सुनने को मिल रही है, जिसका कारण मल्टी स्टारर कास्ट है. इसी बीच एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है कि सिंघम अगेन से साउथ के स्टाइलिश सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मचअवेटेड फिल्म टकराने वाली है. 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म को लेकर अपडेट शेयर किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, नो पोस्टपोनमेंट... पुष्पा 2 स्वतंत्रता दिवस 2024 के मौके पर आ रही है. अफवाहों पर ध्यान मत दें. पुष्पा 2 गुरुवार 15 अगस्त को सिनेमाघरों में पक्का आ रही है. सिंघम अगेन के साथ क्लैश काफी तेज है. अजय देवगन वर्सेज अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 द रूल. 

इस पर फैंस ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, हाहाहा क्लैश होकर रहेगा. सिंघम 3 को दूसरी डेट चुनकर आगे बढ़ा देना चाहिए. पुष्पा 2 का क्रेज देखने लायक है. दूसरे यूजर ने लिखा, 2024 में एक ही फिल्म पुष्पा 2 है जो एक्साइटमेंट बढ़ाती है. तीसरे यूजर ने लिखा, साउथ वर्सेज नॉर्थ होगा. 

गौरतलब है कि पुष्पा द राइज पार्ट 1 17 दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी. इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और समांथा रुथ प्रभु अहम किरदारों में नजर आए थे. बजट की बात करें तो यह 200 से 250 करोड़ के बजट में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर 360 से 373 करोड़ की कमाई फिल्म ने की थी. पुष्पा द राइज पार्ट वन 2021 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. वहीं तेलुगू सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. 

Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?