Pushpa 2 Box Office Collection Day 7: साउथ सिनेमा की फिल्म पुष्पा 2: द रूल का जलवा दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन का पुष्पाराज लुक और एक्शन दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींच रहा है. यही वजह है कि पुष्पा 2 ने महज एक हफ्ते में भारतीय सिनेमा में इतिहास रच डाला है और कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. पुष्पा 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए सात दिन हो चुके हैं और सात दिन में ही अल्लू अर्जुन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये के क्लब में पहुंच गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 ने अपने सातवें दिन दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. जिसके बाद अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का कुल आंकड़ा 1027 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि अभी यह पुष्पा 2 की अनुमानित आंकड़े हैं, जिनमें बदलाव हो सकता है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि पुष्पा 2 ने शाहरुख खान की फिल्म जवान को भी धूल चटा डाली है. जवान ने एक महीने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की तो वह अल्लू अर्जुन की फिल्म ने एक हफ्ते में कर ली है.
पुष्पा 2 ने अपनी रिलीज के पहले दिन से ही धूम मचाना शुरू कर दिया था. पुष्पा 2 का हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्जन सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पुष्पा 2 की हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त कमाई हो रही है, जो दर्शकों की फिल्म के प्रति दीवानगी को दिखाता है. फिल्म को लेकर दर्शकों और समीक्षकों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन शानदार बना हुआ है. आगे भी इस फिल्म के कलेक्शन में और बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है, खासकर आगामी वीकेंड पर.