Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पुष्पा 2 ने अपने पहले वीकेंड पर इतनी कमाई की है कि उसने भारत की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है. पठान, जवान, आरआरआर, कल्कि 2898 एडी, सालार, एनिमल और गदर 2 सहित कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को अल्लू अर्जुन की फिल्म ने सिर्फ चार दिन में तोड़ा है. अब चौथे दिन भी पुष्पा 2 ने कमाई में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. जिसके सामने बॉलीवुड की फिल्मों और सितारे ढेर हो गए हैं.
दरअसल पुष्पा 2 ने चार दिन में 800.29 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. इतनी तेजी से 800 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वाली पुष्पा 2 भारत की पहली फिल्म है. इससे पहले पठान, जवान, एनिमल और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों ने भी 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. लेकिन किसी फिल्म ने दो- तीन हफ्ते या फिर चार हफ्तों में कमाए थे. वहीं कई ट्रेड एनिलिस्ट्स का मानना है कि जिस तरह पुष्पा 2 की रफ्तार है यह फिल्म अपने पहले हफ्ते में आसानी से एक हजार करोड़ रुपये कमा सकती है.
सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा 2 हिंदी बाजार में असाधारण प्रभाव डाल रही है, जहां यह रिकॉर्ड तोड़ रही है और नए मानक स्थापित कर रही है. पुष्पा 2 ने अकेले अपने हिंदी संस्करण से 291 करोड़ रुपये की अविश्वसनीय कमाई की थी, जिसमें रविवार (रिलीज के चौथे दिन) को 86 करोड़ रुपये का एक दिन का शानदार कलेक्शन भी शामिल है. यह फिल्म अब बॉलीवुड में 250 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई है. हालांकि सोमवार को वीक डे की शुरुआत के कारण कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है, लेकिन अल्लू अर्जुन के शानदार प्रदर्शन को लेकर उत्साह अभी भी बरकरार है.