हो जाइए तैयार, पुष्पा 2 की इस दिन से शुरू होगी एडवांस बुकिंग, 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म

Pushpa 2 Advance Booking: पुष्पा 2: द रूल इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. पटना में एक ग्रैंड इवेंट के दौरान इसका धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिससे फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pushpa 2 Advance Booking: हो जाइए तैयार, पुष्पा 2 की इस दिन से शुरू होगी एडवांस बुकिंग
नई दिल्ली:

Pushpa 2 Advance Booking: पुष्पा 2: द रूल इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. पटना में एक ग्रैंड इवेंट के दौरान इसका धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिससे फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया. दर्शक बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, और इसी बीच एक खास खबर यह है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हो रही है. जैसे-जैसे पुष्पा 2: द रूल की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फिल्म को लेकर उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू होगी, जो फैंस के लिए एक खास पल होने वाला है. 

दर्शकों के बीच पुष्पा: द रूल के प्रति जबरदस्त उत्सुकता को देखते हुए, एडवांस बुकिंग काउंटरों का खुलना इसकी ऐतिहासिक रिकॉर्ड सेटिंग शुरुआत का संकेत माना जाने वाला है. 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पुष्पा 2: द रूल का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर सुकुमार ने किया है और इसका निर्माण मइथ्री मूवी मेकर्स ने सुकुमार राइटिंग्स के साथ मिलकर किया है. फिल्म का म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है.

पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का पहला पार्ट 2021 में आया था जो सुपरहिट साबित हुआ था. हिंदी वर्जन जब रिलीज हुआ था तो ये नॉर्थ इंडिया में 1000 से भी कम स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. मगर बाद में इसे बढ़ाकर 1500 कर दिया गया था. जिसकी वजह से ये हिट हुई थी. अब पुष्पा 2 के लिए मेकर्स का नॉर्थ इंडिया में टारगेट 4500 स्क्रीन्स है. ये फिल्म वर्ल्डवाइड 10000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. मेकर्स ने ये कंफर्म कर दिया है कि पुष्पा 2 आईमैक्स और 3डी दोनों पर भी रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka: Tumakuru में युवक ने हाथ से पकड़ा तेंदुआ, कई दिनों से फैला था आतंक