पुष्पा पर भारी पड़ने वाला है एसपी भंवर सिंह, अल्लू अर्जुन बोले- फाफा ने शो को हिला डाला है

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2: द रूल को लेकर सुर्खियों में हैं. वह इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. पुष्पा 2 के प्रमोशन के दौरान अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अल्लू अर्जुन ने बताया कि क्यों फहद फ़ासिल प्रचार से गायब
नई दिल्ली:

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2: द रूल को लेकर सुर्खियों में हैं. वह इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. पुष्पा 2 के प्रमोशन के दौरान अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन इस फिल्म के प्रमोशन में पुष्पा 2 के एसपी भवर सिंह यानी एक्टर फहाद फासिल गायब नजर आ रहे हैं. कोच्चि में फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में अल्लू अर्जुन ने आखिरकार प्रमोशन से फहाद फासिल के गायब होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

अल्लू अर्जुन ने इवेंट में कहा, 'अपनी सभी फिल्मों में पहली बार, मैंने सबसे अच्छे मलयालम अभिनेताओं में से एक, हमारे फाफा (फहाद फासिल) के साथ काम किया है. मैं सच में आज उन्हें देखना मिस करता हूं. मैं चाहता हूं कि हम दोनों आज केरल में एक साथ खड़े होते और यह एक बड़ी बात होती. मेरे भाई, धन्यवाद! काश हम यहां एक साथ होते. मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं. मैं यहां सभी केरलवासियों को बता रहा हूं, फाफा ने पुष्पा 2 में शो को हिला डाला है और वह दुनिया भर में हर मल्लू को गौरवान्वित करेगा.'

वहीं रश्मिका मंदाना ने कोच्चि में फैंस का भी आभार व्यक्त किया. फिल्म का ट्रेलर कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुआ था. जिसे खूब पसंद किया गया है. यह बात जानकर हर कोई हैरान होगा कि पुष्पा 2 का रन टाइम पिछले साल आई रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल जितना है. एनिमल पिछले साल 3 घंटे 21 मिनट के साथ सबसे लंबी फिल्म थी. अब पुष्पा 2 भी इस साल की लंबी फिल्म बन गई है. अल्लू अर्जुन की फिल्म भी 3 घंटे 21 मिनट (201 मिनट) की है. खबरों की मानें तो पुष्पा 2 का पहला भाग 1 घंटा 40 मिनट का है, जबकि दूसरा भाग 1 घंटा 41 मिनट का है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terrorist Attack Update: NDTV के पास PAK आतंकियों के EXCLUSIVE दस्तावेज | Operation Mahadev