डरावनी फिल्म 'पुरानी हवेली' की इस एक्ट्रेस का आज बदल चुका पूरा लुक, पहचानना हो जाएगा मुश्किल

बॉलीवुड की ऐसी कई हॉरर फिल्में रही हैं, जिनकी हमेशा से चर्चा सुनने को मिलती है. इन हॉरर फिल्मों की कहानी के अलावा इनके कलाकार भी काफी सुर्खियों रहते हैं. हालांकि बहुत सी फिल्मों के कलाकारों ने अब बड़े पर्दे से दूरी बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अमिता नांगिया
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की ऐसी कई हॉरर फिल्में रही हैं, जिनकी हमेशा से चर्चा सुनने को मिलती है. इन हॉरर फिल्मों की कहानी के अलावा इनके कलाकार भी काफी सुर्खियों रहते हैं. हालांकि बहुत सी फिल्मों के कलाकारों ने अब बड़े पर्दे से दूरी बना ली है. ऐसे में आज हम आपको 90 के दशक की चर्चित फिल्म पुरानी हवेली की अभिनेत्री ने रूबरू करवाते हैं. इस अभिनेत्री का नाम अमिता नांगिया है. फिल्म पुरानी हवेली में अमिता नांगिया ने मुख्य भूमिका अदा की है. उस वक्त फिल्म में उन्होंने अपनी खूबसूरती से काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

फिल्म पुरानी हवेली में अमिता नांगिया के किरदार का नाम अनीता था. अब उनका पूरा लुक बदल चुका है. अमिता नांगिया का वजन भी पहले से बढ़ गया है और उम्र भी दिखने लगी है. हालांकि खूबसूरती में अमिता नांगिया आज भी कई अभिनेत्रियों को मात देती हैं. फिलहाल वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. अमिता नांगिया ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत फिल्म पुरानी हवेली से की थी.

Advertisement
Advertisement

इसके बाद उन्होंने फिल्म पत्थर के इंसान, बागी, सौगंध, अफसाना प्यार का और जुल्म की हुकूमत में काम किया था. साल 1995 में फिल्म राजा के बाद अमिता नांगिया ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. फिर वह साल 2001 में फिल्म अजनबी में दिखाई दीं. उसके बाद उन्होंने चुप चुपके और भागम भाग में भी काम किया था. अमिता नांगिया की आखिरी फिल्म भागम भाग ही है, जो साल 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्मों के अलावा अमिता नांगिया ने कई टीवी सीरियल में भी काम कर सुर्खियां बटोरी हैं. 

Advertisement

अभिनेत्री काजोल मुंबई में हुईं स्पॉट, दिखा स्टाइलिश लुक

Featured Video Of The Day
Shahzadi Khan Execution UAE: Abu Dhabi में फांसी पर चढ़ी Banda की शहजादी की क्या थी Last Wish?