वे फिल्में जिनके टाइटल में ही शामिल है पंजाब के शहरों के नाम, आप भी ढूंढें अपना पसंदीदा शहर

बंटवारे और देश विभाजन की पृष्ठभूमि पर भी पंजाब की त्रासदी को दिखाते हुए कई बेहतरीन फिल्में बनीं. वहीं कुछ फिल्में ऐसी भी है जिनके नाम में ही पंजाब के शहरों के नाम छिपे हुए हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
फिल्में जिनके टाइटल में आते हैं पंजाब के शहरों के नाम
नई दिल्ली:

पंजाब, पंजाबी भाषा, पंजाबी खाना और पंजाबी म्यूजिक केवल पंजाब तक सीमित नहीं है. पंजाब का कल्चर पूरे देश में घुल-मिल गया है. बॉलीवुड की फिल्में और वेब सीरीज भी इससे अछूती नहीं हैं. हिन्दी फिल्मों में हमेशा से ही मस्तमौला किरदार दिखाए जाते रहे हैं. वहीं पंजाब की ज्वलंत समस्याओं को लेकर कई फिल्में भी बनीं हैं. बंटवारे और देश विभाजन की पृष्ठभूमि पर भी पंजाब की त्रासदी को दिखाते हुए कई बेहतरीन फिल्में बनीं. वहीं कुछ फिल्में ऐसी भी है जिनके नाम में ही पंजाब के शहरों के नाम छिपे हुए हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में. 

चंडीगढ़ करे आशिकी
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' एक बिल्कुल ही अलग विषय पर बनी फिल्म है. इस फिल्म का प्रमुख कैरेक्टर एक ट्रांस गर्ल है. चंडीगढ़ की पृष्ठभूमि होने के कारण इसे चंडीगढ़ करे आशिकी ये टाइटल दिया गया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर लीड रोल में हैं. 

पटियाला हाउस
2011 में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार, ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया, अनुष्का शर्मा जैसे सितारे मौजूद है. कहानी पंजाब के मूल निवासी परिवार की है जो लंदन में रहता है. बेटा एक प्रतिभाशाली क्रिकेटरpunjab famous cites names based films है, लेकिन परिवार का मुखिया नहीं चाहता कि उसका बेटा इंग्लैंड की टीम से खेले. बाप-बेटे और परिवार के इसी कशमकश को फिल्म में दिखाया गया है. 

Advertisement

उड़ता पंजाब
इस फिल्म के टाइटल में ही पंजाब का नाम है. फिल्म के निर्माताओं में अनुराग कश्यप का नाम शामिल था और स्टार कास्ट में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांज जैसे सितारे शामिल थे. पंजाब में नशे और ड्रग्स की समस्या को उठाती इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी रहा था.

Advertisement

वन्स अपॉन अ टाइम इन अमृतसर
ये अमेजन प्राइम की एक पंजाबी वेब सीरीज है, जिसे 2016 में रिलीज किया गया था. सीरिज में पवन मल्होत्रा जैसे दिग्गज कलाकार ने काम किया है. फिल्म नौकरी की तलाश में भटक रहे दो नौजवानों की कहानी है, जो एक खतरनाक आतंकी साजिश को नाकाम करते हैं. 

Advertisement

जिला संगरूर
संगरूर पंजाब का एक जिला है. 'जिला संगरूर' इसी जिले की पृष्ठभूमि पर आधारित पंजाबी वेब सीरीज है जिला संगरूर. इस वेब सीरीज में तीन युवा जो अपराध की दुनिया में सक्रिय है उनकी कहानी को दिखाया गया है. ये एक क्राइम एक्शन ड्रामा है.

Advertisement

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले आए नजर

Featured Video Of The Day
Delhi News: Traffic Police को कार चालक ने 20 मीटर तक घसीटा... वारदात CCTV में कैद | NDTV India