फुकरे के हनी ने शादी करने का किया फैसला, अक्षय कुमार की एक्ट्रेस के साथ किया रोका

Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda roka ceremony: बॉलीवुड के मशहूर पावर कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने रोका कर ली है और वह जल्द शादी करने वाले हैं. यह दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फुकरे के हनी ने शादी करने का किया फैसला
नई दिल्ली:

Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda roka ceremony: बॉलीवुड के मशहूर पावर कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने रोका कर ली है और वह जल्द शादी करने वाले हैं. यह दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा को अक्सर साथ में देखा जाता था. यह दोनों ऑफिशियल तौर पर एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. कृति खरबंदा से पहले पुलकित सम्राट ने श्वेता रोहिरा से शादी की थी. लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. इसके बाद से पुलकित सम्राट कृति खरबंदा को डेट कर रहे हैं.

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा के रोका सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. फैंस कपल की तस्वीरें देख उन्हें बधाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने दोस्त और परिवार के बीच में अपनी रोका सेरेमनी की है. हालांकि पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने अभी तक अपनी शादी की तारीख की घोषणा नहीं की है. गौरतलब है कि कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की लव स्टोरी फिल्म पागलपंती के सेट पर शुरू हुई.

Advertisement

पिछले साल दिसंबर में पुलकित के 40वें जन्मदिन पर कृति खास नोट शेयर कर प्यार जाहिर किया था. उन्होंने लिखा, “सबसे बड़े दिल और सबसे अच्छी सीरत का लड़का! तुम्हारे साथ हर दिन एक शानदार काम है, तुमसे प्यार करना कभी भी नीरस पल नहीं रहा है, यह मेरे साथ अब तक हुई सबसे अच्छी चीजों में से एक है, मैं एक भाग्यशाली लड़की हूं! इस दुनिया में और मेरी जिंदगी में आने के लिए धन्यवाद, आज और हर रोज! पुलकित सम्राट आप मेरे हीरो हैं! जन्मदिन मुबारक हो बेबी! कृति खरबंदा की इस पोस्ट ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. आपको बता दें कि पुलकित सम्राट फुकरे जैसे सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. जबकि कृति खरबंदा हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM