चिंटू और मनीषा यादव का गाना 'पूजब देवता पितर' हुआ वायरल
नई दिल्ली:
भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी ब्वॉय कहे जाने वाले एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू इन दिनों बैक टू बैक अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. मूवीज में उनका चॉकलेटी ब्वॉय वाला लुक फैंस को काफी पसंद आता है. अब उनकी अपकमिंग मूवी ‘पिया मिलन चौराहा' का नया गाना 'पूजब देवता पितर' का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, जिसमें उनकी एक्ट्रेस मनीषा यादव के साथ बेहतरीन रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. भोजपुरी फिल्म ‘पिया मिलन चौराहा' का गाना 'पूजब देवता पितर' के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है.
Featured Video Of The Day
Operation Hawkeye Strike | अमेरिकी वायुसेना ने ISIS के ठिकानों पर बरसाए बम, दहला Syria | BREAKING