प्रियंका चोपड़ा ने मिस्टीरियस अंदाज में आईने पर लिखी एक तारीख, फैन्स ने लगा ली यह उम्मीद- देखें वीडियो

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, इस पोस्ट में कुछ ऐसा इशारा किया कि फैन्स तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रियंका चोपड़ा ने किया यह ऐलान
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा जोनास ग्लोबल स्टार के तौर पर पहचान रखती हैं. वह अब सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि बिजनेस की दुनिया में भी जाना-माना नाम बन चुकी हैं. इसके साथ ही मानवतावादी कार्यों में भी आगे रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा बीस साल की उम्र से कैमरे के सामने है और अब उन्होने अपने लिए एक जगह बना ली है क्योंकि दुनिया भर से उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में जब हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया तो पूरी दुनिया का चौंक जाना लाजिमी है.

इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की है उसमें इशारा किया है कि वह 26 अगस्त को बड़ा खुलासा करने जा रही हैं और कैप्शन में लिखा है, ‘मिरर मिरर ऑन द वॉल...मैं यह सब बताने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.' प्रियंका ने इसे बड़े खुलासे से ठीक 10 दिन पहले पोस्ट शेयर की है. पोस्ट का कमेंट सेक्शन संभावित सुझावों से भरा हुआ है कि उनके प्रशंसकों द्वारा पोस्ट किए जा रहे हैं. कुछ को लोग रहा है कि प्रियंका चोपड़ा परिवार को आगे बढ़ाने के बारे में सूचना देने वाली हैं तो किसी को लग रहा है कि वह नए प्रोजेक्ट का ऐलान करेंगी. 

Advertisement

ग्लोबल अभिनेत्री के नाम पर पहले से ही कुछ उद्यम हैं जिनमें एक रेस्तरां, एक होमवेयर ब्रांड शामिल है और एक दर्जन अन्य परियोजनाओं में एक निवेशक हैं, वह अपने नवीनतम प्रोजेक्ट 'सिटाडेल' के लिए भी कमर कस रही है. 
 

Advertisement

VIDEO: मुंबई : श्रद्धा कपूर की एक झलक ने किया फैंस को क्रेजी

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी