अंबानी इवेंट के दूसरे दिन प्रियंका चोपड़ा का लुक था खास, 60 साल पुरानी सिल्क की साड़ी के साथ एक-एक डिटेल कर देगी फैंस को हैरान

डिजाइनर अमित अग्रवाल ने बताया कि प्रियंका चोपड़ा ने NMACC का हिस्सा बनने के लिए छह महीने से अधिक समय में तैयार की गई 60 साल पुरानी बनारसी साड़ी पहनी थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रियंका चोपड़ा का अंबानी इवेंट के दूसरे दिन पहना लुक था खास
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ भारत में हैं. वहीं हाल ही में वह मुंबई में आयोजित नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) गाला का दो दिन हिस्सा बनी थीं, जिसमें पहले दिन वह एक शिमरी आउटफिट में नजर आई तो वहीं दूसरे दिन वह साड़ी को वेस्टर्न लुक देते हुए दिखीं. इन दोनों दिनों के आउटफिट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. लेकिन क्या आपको पता हैं प्रियंका चोपड़ा के दूसरे दिन पहनी हुई साड़ी 60 साल पुरानी है. जी हैं.. यह हम नहीं बल्कि उनके फैशन डिजाइनर का कहना है. आइए आपको हम बताते हैं पूरी खबर...

प्रियंका चोपड़ा ने दूसरे दिन एक ब्रोकेड बनारसी रेशम की प्री-ड्रेप्ड साड़ी और एक बस्टियर ब्लाउज पहना था. इसके बारे में बात करते हुए डिजाइनर अमित अग्रवाल ने बताया कि प्रियंका चोपड़ा ने NMACC का हिस्सा बनने के लिए छह महीने से अधिक समय में तैयार की गई 60 साल पुरानी बनारसी साड़ी पहनी थी. इस बारे में डिटेल से बताते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया, NMACC के दूसरे दिन भारतीय शिल्प कौशल को सेलिब्रेट करते हुए हमने प्रियंका के लिए एक कस्टम लुक तैयार किया, जो अभी तक की जर्नी में उनके अस्तित्व और पथ के लिए एक सम्मान को दिखाता है. चांदी के धागों से बनी 60 साल पुरानी बनारसी ब्रोकेड साड़ी और खादी सिल्क पर सोने की इलेक्ट्रोप्लेटिंग से तैयार किया गया था. इसे यूनिक क्राफ्टेड मटीरियल से बने ज्वेल टोन्ड मोल्डेड बॉडी के साथ ड्रेप और स्ट्रक्चर किया गया था. इतना ही नहीं सिग्नेचर होलोग्राफिक बस्टियर के साथ पेयर किया गया था.

बता दें, प्रियंका चोपड़ा का हाल ही में अंबानी इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. जबकि शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान इस डांस पर चीयर करती दिख रही हैं. फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. 

अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट के दूसरे दिन प्रियंका-निक, गौरी-सुहाना-आर्यन ने जलवा बिखेरा

Featured Video Of The Day
Voter Adhikar Yatra में शामिल Akhilesh का BJP पर हमला 'अवध से हमने हटाया..अब मगध से भी हटेगी बीजेपी'