छोटी बहन परिणीति की सगाई पर बहन प्रियंका चोपड़ा ने कुछ इस तरह दी बधाई, अनदेखी तस्वीरों के साथ लिखा- शादी का इंतजार नहीं कर सकती 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई की तस्वीर देखकर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने बधाई दी है, जिनमें एक्ट्रेस के जीजाजी निक जोनस ने भी बधाई दी है. लेकिन बहन के लिए प्रियंका चोपड़ा ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
छोटी बहन परिणीति की सगाई पर बहन प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

बीते दिन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई हो गई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसी बीच छोटी बहन के लिए प्रियंका चोपडा ने एक स्पेशल नोट शेयर किया है, जो बेहद खूबसूरत है. इसके साथ उन्होंने सगाई सेरेमनी की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पा रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के लिए प्रियंका चोपड़ा के स्पेशल पोस्ट की झलक...

प्रियंका चोपड़ा ने कुछ घंटे पहले एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें पहली तस्वीर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की है. दूसरी तस्वीर प्रियंका चोपड़ा की सगाई में आए मेहमानों के साथ है. वहीं तीसरी तस्वीर में एक्ट्रेस को कजिन के साथ देखा जा सकता है. चौथी तस्वीर राघव चड्ढा और परिणीति के सगाई फंक्शन की है, जो कि पीछे से ली गई है और दोनों बैठे दिख रहे हैं. 

बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सगाई की कुछ तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों ने एक जैसा कैप्शन लिखा, "वह सब कुछ जिसके लिए मैंने दुआ की थी. मैंने हां कर दी". परिणीति के पोस्ट पर कपिल शर्मा, नेहा कक्कड़, गुरु रंधावा, सानिया मिर्जा और जीजाजी निक जोनस ने भी बधाई दी है.  

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सगाई के बाद पैपराजी को दिया पोज

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: 80 घंटों में हमलावर ने बदले कई रूप, जानिए Mumbai Police ने कैसे दबोचा?