प्रियंका चोपड़ा ने कजिन परिणीति और राघव चड्ढा को दी बधाई, क्या नहीं होंगी शादी में शामिल?

शादी में ना आने की खबरों के बीच प्रियंका चोपड़ा ने कजिन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
परिणीति चोपड़ा के लिए प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की ग्रैंड रॉयल वेडिंग में प्रियंका चोपड़ा के शामिल पर होने पर अभी भी अटकलें सामने आ रही हैं. जहां उनके 23 सितंबर को शामिल होने की बात सामने आई है तो वहीं कई रिपोर्ट्स में उनके बिजी शेड्यूल के कारण शादी को मिस करने की खबरें जोरों पर हैं. इसी बीच एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए गए लेटेस्ट पोस्ट ने उलझनें और भी बढ़ा दी है, जिसमें वह कजिन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को बधाई देती हुई नजर आ रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर शेयर गए इस पोस्ट से फैंस के बीच काफी चर्चा हो रही है. 

इंस्टाग्राम स्टोरी पर परिणीति चोपड़ा की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, "मुझे उम्मीद है कि तुम अपने बड़े दिन पर भी इसी तरह खुश और संतुष्ट हो...तुम्हारे लिए हमेशा ढेर सारा प्यार...#नईशुरुआत." इस पोस्ट को एक्ट्रेस ने दूल्हा राघव चड्ढा और दुल्हन परिणीति चोपड़ा को टैग किया है.

इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती मेरी जोनस के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर की थी, जिसे देखकर लग रहा था कि वह अभी भी यूएसए में ही हैं. वहीं इसके कारण अटकले और मजबूत हो गईं की वह शादी की हिस्सा नहीं बनेंगी. हालांकि अभी कंफर्मेंशन आना बाकी है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

बता दें, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई में प्रियंका चोपड़ा हिस्सा बनती नजर आईं थीं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. हालांकि इस दौरान उनकी बेटी और पति निक जोनस साथ नहीं थे. जबकि इस बार खबरें हैं कि निक जोनस नहीं वह अपनी बेटी मालती मेरी जोनस के साथ परिणीति चोपड़ा की शादी में भारत आएंगी. वहीं उम्मीद है कि 24 सितंबर तक वह वेडिंग वेन्यू पर आ जाएंगी. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon| Muslim देशों में Modi के नारे, Bangladesh में फिर प्रदर्शन