प्रियंका चोपड़ा का मुंबई आकर हुआ ऐसा हाल, Rolls-Royce कार की मालकिन पति के साथ ऑटो रिक्शा में गईं डेट पर

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों इंडिया में हैं. वह पति निक जोनस के साथ इंडिया में आई हैं. प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फिल्म 'सीटाडेल' का प्रमोशन करने के लिए आई हुई हैं. अभिनेत्री फिल्मों के अलावा अपनी संपत्ति और लग्जरी कार को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रॉल्स रॉय कार की मालकीन प्रियंका चोपड़ा का मुंबई आकर हुआ ऐसा हाल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा प्रियंका चोपड़ा इन दिनों इंडिया में हैं. वह पति निक जोनस के साथ इंडिया में आई हैं. प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फिल्म 'सीटाडेल' का प्रमोशन करने के लिए आई हुई हैं. अभिनेत्री फिल्मों के अलावा अपनी संपत्ति और लग्जरी कार को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा के पास रॉल्स रॉय से लेकर तमाम लग्जरी कार हैं. लेकिन मुंबई आने के बाद प्रियंका चोपड़ा का यह हाल है कि उन्हें अपने पति के साथ ऑटो रिक्शा में सफर करना पड़ रहा है. 

दरअसल अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति निक जोनस के साथ अपनी तीन तस्वीरों को शेयर किया है. इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा मल्टी कलर ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. वहीं निक जोनस ब्लू सूट में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को कपल बेहद खूबसूरत दिख रहा है. इन तस्वीरों के साथ प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन लिख बताया है कि वह निक जोनस के साथ डेट पर गई थीं. उन्होंने लिखा, 'डेट नाइट और एक (रिक्शा इमोजी)… मेरे हमेशा के साथी निक जोनस के साथ.'

Advertisement

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड की पॉलिटिक्स को लेकर अपनी इंटरव्यू में कहा, 'बॉलीवुड में मिल रहे काम से मैं खुश नहीं थी. मैं इस बारे में पहली बार बात करने जा रही हूं क्योंकि मुझे इस बारे में बात करने से असुरक्षित महसूस होता है. देसी हिट्स की अंजलि आचार्य ने मुझे एक बार किसी म्यूजिक वीडियो में देखा और उन्होंने मुझे फोन किया. उस समय मैं सात खून माफ की शूटिंग कर रही थी. अंजली ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अमेरिका में अपना म्यूजिक करियर बनाना चाहूंगी? मैं उस वक्त बॉलीवुड से भागने की तलाश में थी. मैं यहां से निकलने का कोई न कोई रास्ता खोज रही थी. मुझे इंडस्ट्री में एक कोने में धकेला जा रहा था. लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे. मुझे लोगों से शिकायत थी. मैं उस तरह के गेम खेलने में अच्छी नहीं हूं. मैं पॉलिटिक्स से थक गई थी और मुझे एक ब्रेक की जरूरत थी.'

Advertisement

अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट के दूसरे दिन प्रियंका-निक, गौरी-सुहाना-आर्यन ने जलवा बिखेरा

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: आतंक से पाक को अमर प्रेम क्यों है? | X- RAY Report With Manogya Loiwal