इंडिया में आते ही खूबसूरती और स्टाइल का जलवा बिखेर रही हैं प्रियंका चोपड़ा, लेटेस्ट वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके भी होश

भारत लौटने के बाद प्रियंका अपने अलग-अलग लुक्स और स्टाइलिश अंदाज से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. हाल ही में प्रियंका को एक इवेंट के दौरान ऑरेंज कलर की गॉर्जियस ड्रेस में स्पॉट किया गया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इंडिया में आती ही खूबसूरती और स्टाइल का जलवा बिखेर रही हैं प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्ली:

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हाल ही में भारत वापस लौटीं और इसके साथ ही वह मीडिया और सोशल मीडिया पर भी छा गई हैं. प्रियंका चोपड़ा करीब 3 साल बाद अपने देश वापस आई हैं. प्रियंका के लौटने के बाद से ही फैंस उनकी हर एक्टिविटी पर नजरें बनाए हुए हैं. भारत लौटने के बाद प्रियंका अपने अलग-अलग लुक्स और स्टाइलिश अंदाज से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. हाल ही में प्रियंका को एक इवेंट के दौरान ऑरेंज कलर की गॉर्जियस ड्रेस में स्पॉट किया गया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

ऑरेंज ड्रेस में कमाल लगीं प्रियंका

बता दें कि इंस्टाग्राम पर शेयर हुए एक वीडियो में प्रियंका मीडिया और पैपाराजी के कैमरे से घिरी नजर आ रही हैं. प्रियंका ने ऑरेंज कलर की ड्रेस पहन रखी है, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं. इस खूबसूरत प्लीटेड ड्रेस के साथ प्रियंका ने सेम कलर की सैंडिल पहन रखी हैं और हमेशा की तरह फुर कॉन्फिडेंस के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement

प्रियंका ने किया मजाक

बताया जा रहा है कि प्रियंका इस इवेंट में किसी ब्रांड प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. इस दौरान फोटोग्राफर्स ने उन्हें घेर लिया. इतनी सारी फोटो क्लिक करते देख प्रियंका ने भी यहां मौजूद फोटोग्राफर्स से मजाक किया और कहा कि आप तो उनके लिए आए हो, मुझे तो ये फ्री में मिला है. ऐसा लगता है कि फोटोग्राफर्स ने प्रियंका के लुक की तारीफ की, जिसके बाद उन्होंने मजाक में ऐसी बात कही. ऐसा कहकर प्रियंका हंस पड़ती हैं. बता दें कि भारत आने के बाद से ही प्रियंका की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी