VIDEO: अमेरिका में रहकर भी प्रियंका चोपड़ा ने नहीं छोड़ा अपना देसी अंदाज, बालों के लिए आज भी करती हैं ये काम

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का भला कौन दीवाना नहीं है. प्रियंका का हर अंदाज, हर स्टाइल जुदा है. देश के बाहर रह कर भी प्रियंका भारतीय के मूल्यों को नहीं भूली हैं. अक्सर वे कुछ न कुछ ऐसा करती हैं कि उनका देसी अंदाज सामने आ ही जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का भला कौन दीवाना नहीं है. प्रियंका का हर अंदाज, हर स्टाइल जुदा है. देश के बाहर रह कर भी प्रियंका भारतीय के मूल्यों को नहीं भूली हैं. अक्सर वे कुछ न कुछ ऐसा करती हैं कि उनका देसी अंदाज सामने आ ही जाता है. चाहे वह करवा चौथ, दिवाली और होली जैसे त्योहार मनाने की बात हो या फिर विदेश में साड़ी पहन कर घूमने की. प्रियंका ने अपना एक ताजा वीडियो शेयर किया है जिसमें ये देसी गर्ल, एक देसी नुस्खा अपनाती दिख रही हैं. अपनी मां के बताए इस नुस्खे को वे अब तक नहीं भूलीं.

प्रियंका ने शेयर किया सुंदर बालों का राज
प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बता रही हैं कि हर बार हेयर वॉश करने से पहले वह बालों में तेल जरूर लगाती हैं, जो उन्होंने अपनी मां से सीखा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी से बोतल में तेल लेकर प्रियंका बाल की जड़ों में तेल डालती हैं और फिर मसाज करते हुए बालों में चोटी बनाती है. वह कहती हैं कि हेयर वॉश के पहले हर बार शाम को मैं ऐसा करती हूं, बालों की ग्रोथ के लिए ये बहुत अच्छा होता है. वीडियो को कैप्शन देते हुए प्रियंका ने लिखा, 'बालों में तेल लगाना सदियों से मेरी परवरिश और भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है. मेरी मां ने इसे मुझे सौंप दिया और सदियों की प्राचीन परंपरा से फायदेमंद साबित हुए हैं'.

Advertisement

फैंस को याद आई मां
प्रियंका के इस पोस्ट पर भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस ने जमकर कमेंट किया. एक फैन ने लिखा, वह इकलौता हेयर केयर प्रैक्टिस है जो मैंने अपनी अम्मा से सीखा, इतना सरल और प्रभावी. अपनी मां को याद करते हुए एक यूजर ने लिखा, बालों में तेल लगाते हुए मैं अक्सर अपनी मां को मिस करती हूं. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा आज एक ग्लोबल स्टार हैं और अक्सर अपने स्टाइल और फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल में उनकी व्हाइट एंड ब्लैक रफल वाले गाउन को लेकर खूब चर्चा हो रही थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloud Burst: रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 लोगों की हुई मौत