प्रियंका चोपड़ा से अजय देवगन तक, रतन टाटा के निधन पर सेलेब्स ने जताया शोक

पॉपुलर बिजनेसमैन रतन टाटा के 86 साल की उम्र में निधन के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रतन टाटा के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक
नई दिल्ली:

पॉपुलर बिजनेसमैन रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. देश के सबसे बड़े कारोबारी ट्रस्‍ट टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. कहा जा रहा है कि बढ़ती उम्र के कारण उन्‍हें कई तरह की परेशानियां थीं. इस खबर के सोशल मीडिया पर आने के बाद इंटरनेट यूजर्स से लेकर पीएम पोदी समेत कई मशहूर हस्तियों ने श्रद्धांजलि देते हुए निधन पर शोक वयक्त किया है. वहीं इनमें बॉलीवुड सेलेब्स का भी नाम शामिल है, जिन्होंने एक्स और इंस्टाग्राम के जरिए रिएक्शन दिया है. 

एक्टर अजय देवगन ने एक्स पर लिखा, दुनिया एक दूरदर्शी व्यक्ति के निधन पर शोक मना रही है. रतन टाटा की विरासत हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. भारत और उसके बाहर उनका योगदान अतुलनीय है. हम उनके बहुत आभारी हैं. रेस्ट एंड पीस, सर.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने रतन टाटा की इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, अपनी दयालुता से लाखों दिलों को आपने छुआ है. आपके नेतृत्व और उदारता की विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. आपने हमारे देश के लिए जो कुछ भी किया, उसके लिए आपके बेजोड़ जुनून और समर्पण के लिए धन्यवाद. आप हम सभी के लिए प्रेरणा रहे हैं और आपकी बहुत याद आएगी, सर.

Advertisement
Advertisement

रितेश देशमुख ने एक्स पर लिखा, ऐसे लोग दोबारा जन्म नहीं लेते. श्री रतन टाटा जी के निधन की खबर से दुखी हूं. उनके परिवार और चाहने वालों को संवेदनाएं. रेस्ट इन ग्लोरी. सर.

Advertisement

लारा दत्ता ने लिखा, डियर सर... आप इंसानों के बीच एक महान व्यक्ति थे... आज प्रकाश की एक चमकती हुई किरण बुझ गई...

सोशल मीडिया के जरिए अन्य सेलेब्स का रिएक्शन आना जारी है. वहीं फैंस भी इंटरनेट पर दिग्गज को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj