प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती संग शेयर की फोटो तो फैन्स हुए नाराज, बोले- आखिर कब तक चेहरा छुपाओगी

प्रियंका ने दो फोटो शेयर की हैं, जिसमें वे मालती के साथ दिख रही हैं. तस्वीरों में प्रियंका खिड़की पर बैठ बेटी के साथ न्यू यॉर्क शहर के खूबसूरत नजारों का मजा ले रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती संग शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. प्रियंका की हर एक पोस्ट पर उनके फैन्स भर-भर के प्यार बरसाते हैं. इसी क्रम में एक बार फिर एक्ट्रेस ने बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर में वे मालती को गोदी में लिए खिड़की के पास बैठ न्यू यॉर्क शहर के नजारों का लुत्फ उठा रही हैं. कुछ घंटे शेयर की गई फोटोज पर लाखों की संख्या में लाइक्स आए हैं. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं.

प्रियंका ने दो फोटो शेयर की हैं, जिसमें वे मालती के साथ दिख रही हैं. तस्वीरों में प्रियंका खिड़की पर बैठ बेटी के साथ न्यू यॉर्क शहर के खूबसूरत नजारों का मजा ले रही हैं. फोटो में मालती भी बड़े ही प्यार से मां की गोद में बैठ खिड़की के बाहर टुक-टुक निहार रही हैं. हालांकि इन तस्वीरों में मालती का चेहरा नजर नही आ रहा है. प्रियंका इस पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखती हैं, 'आर फर्स्ट ट्रिप टू द बिग (Our first trip to the big)'. इस पोस्ट पर आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी कमेंट कर रहे हैं. सोनाली बेंद्रे, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा, रणवीर सिंह, जोया अख्तर और ईशा गुप्ता जैसे सितारों ने प्रियंका की पोस्ट पर रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

हालांकि पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कुछ फैन्स ऐसे भी हैं, जो मालती का चेहरा न दिखाए जाने पर एक्ट्रेस से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आखिर कब तक चेहरा छुपाओगी". बात करें वर्क फ्रंट की तो प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में देखा गया था. आने वाले समय में प्रियंका जल्द ही कैटरीना कैफ और फरहान अख्तर के साथ 'जी ले जरा' में दिखाई देंगी.

Advertisement

VIDEO: नोरा फतेही 'झलक दिखला जा' के सेट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
US Winter Storm: United States में Blizzard के कारण 5 की मौत, 7 राज्यों ने Emergency का एलान किया