प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती मैरी के साथ शेयर की नई तस्वीरें, वेकेशन पर बर्फ में मस्ती करती दिखीं 'देसी गर्ल'

Priyanka Chopra Colorado Vacation with Malti Mary: प्रियंका चोपड़ा ने एक कार्यक्रम में बेटी मालती मैरी का चेहरा फैंस और मीडिया को दिखाया था. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की नई तस्वीरें
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में बेटी मालती मैरी जोनस का चेहरा फैंस को दिखाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई थी. इतना ही नहीं फैंस ये तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया था कि उनकी बेटी किस पर गई हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह बर्फ में अपनी बेटी संग वेकेशन का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं. 

कुछ देर पहले प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती मैरी संग एस्पेन, कोलोराडो की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक्ट्रेस को बेटी मालती मैरी के साथ ऐस्पन की सड़कों पर टहलते हुए देखा जा सकता है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के साथ उनके साथ कुछ दोस्त भी मौजूद हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा, "हर रोज कुछ नए और परफेक्ट पल बना रही हूं." इस कैप्शन के साथ एक्ट्रेस ने बुरी नजर वाला, हार्ट और हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया है. प्रियंका चोपड़ा की इन तस्वीरों पर फैंस भी हार्ट इमोजी कमेंट में लिखते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने एक कार्यक्रम में बेटी मालती मैरी का चेहरा फैंस और मीडिया को दिखाया था, जिसमें वह पति निक जोनस और उनके बहनोई केविन और जो के हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम इवेंट में साथ नजर आ रही थीं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने पति द्वारा फंक्शन में दी गई स्पीच का एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें निक जोनस एक्ट्रेस और बेटी के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे थे. 

Advertisement
Advertisement

बता दें, हाल ही में एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने प्रैग्नेंसी के लिए सरोगेसी का रास्ता चुनने की वजह बताई थी. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को भी जवाब दिया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gujarat के Porbandar में Coast Guard का Helicopter Crash, 3 लोगों की मौत की खबर | Breaking News