प्रियंका चोपड़ा ने घर पहुंचते ही बेटी मालती मैरी के साथ शेयर की क्यूट फोटो, फैंस कहेंगे- मां बेटी का प्यार 

लॉस एंजिल्स वाले घर पर पहुंचते ही प्रियंका चोपड़ा बेहद खुश नजर आ रही हैं, जिसकी झलक उन्होंने बेटी मालती मैरी के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए दिखाई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती मैरी के साथ शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आखिरकार अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के पास घर पहुंच गई हैं. वह इन दिनों भारत की अलग अलग लोकेशन पर एसएसएमबी 29 की शूटिंग में बिजी थीं, जिसके चलते वह बेटी से काफी समय से दूर थीं. वहीं उन्होंने हाल ही में बेटी मालती के साथ रियूनियन का एक फोटो फैंस के साथ शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा- घर. फोटो में मां बेटी का दिल जीतने वाला मोमेंट देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत रहा है. 

फोटो में प्रियंका ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. जबकि एक्ट्रेस की गोद में मालती फ्लोरल गाउन में दिख रही हैं. जो लोग नहीं जानते हाल ही में प्रियंका जयपुर में थीं, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने ढेर सारी तस्वीरों के साथ शेयर की. हालांकि वह शहर क्यों पहुंचीं थीं. इसकी वजह सामने नहीं आई है. 

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा और उनके पति सिंगर निक जोनस ने जनवरी 2022 में बेटी मालती मैरी का सरोगेसी के जरिए स्वागत किया था. जबकि कपल ने 2018 में राजस्थान के जोधपुर में उमैद भवन पैलेस में शादी की थी. वहीं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी बेटी का नाम मधु चोपड़ा (प्रियंका की मां) और मैरी जोनस (निक की मां) के बीच के नाम पर रखा है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इंडियन सिनेमा में वापसी करने के लिए तैयार है. वह एस एस राजामौली की मचअवेटेड फिल्म एसएसएमबी 29 में महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा उनके पास द ब्लफ और हैड ऑफ स्टेट हैं, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने बीते दिनों इंस्टाग्राम पर फैंस को दी थी.  

Featured Video Of The Day
France देगा Palestine को अलग देश की मान्यता, कौन होगा उसका President?