फिल्म आरआरआर की टीम के साथ प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की तस्वीर, इंटरनेशनल अवार्ड्स के लिए बधाई देते हुए लिखी ये बात

ग्लोबल आइकन बन चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली और संगीतकार एमएम कीरावनी के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया. एक्ट्रेस ने हालिया आरआरआर स्क्रीनिंग के दौरान ली गई कई तस्वीरों को भी शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरआरआर की टीम प्रियंका चोपड़ा के साथ आई नजर
नई दिल्ली:

फिल्म आरआरआर और उनकी टीम का डंका इन दिनों देश ही नहीं दुनिया भर में बज रहा है. फिल्म के सॉन्ग नातू-नातू को गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिलने के बाद देश और दुनिया भर से लोग फिल्म की टीम को बधाई दे रहे हैं. ग्लोबल आइकन बन चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली और संगीतकार एमएम कीरावनी के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया. एक्ट्रेस ने अमेरिका में हालिया आरआरआर स्क्रीनिंग के दौरान ली गई कई तस्वीरों को भी शेयर किया.

प्रियंका ने दी आरआरआर की टीम को बधाई

प्रियंका ने एसएस राजामौली और एमएम कीरावनी के साथ एक तस्वीर शेयर की और इसे कैप्शन देते हुए लिखा, ‘मैं इस अविश्वसनीय भारतीय फिल्म की यात्रा में योगदान करने के लिए जो कुछ कर सकती हूं. शुभकामनाएं और बधाई आरआरआर, एसएस राजामौली, एमएम केरावनी, राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, प्रेम रक्षित (कोरियोग्राफर), काल भैरव (गायक), चंद्रबोस (गीतकार)...'. लुक्स की बात करें तो प्रियंका ब्लैक कलर के ब्लेज़र और बेज पैंट में और बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.

आरआरआर के नाम उपलब्धि

गोल्डन ग्लोब के अलावा लॉस एंजेलिस में आयोजित 28वें एनुअल क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड में फिल्म आरआरआर को विदेशी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार भी मिला. अब सभी की नजर ऑस्कर अवार्ड्स पर है. सभी को उम्मीद है कि आरआरआर ऑस्कर्स में भी अपना डंका बजाएगी. बता दें कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन भी हैं. फिल्म ने देश और दुनिया भर में जबरदस्त कमाई की और कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरआरआर का कुल कलेक्शन 1100 करोड़ से अधिक है.

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं