Priyanka Chopra ने पति निक जोनस के साथ फोटो पोस्ट कर की तारीफ, बोलीं- मुझे आप पर गर्व है...

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पति निक जोनस (Nick Jonas) के इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीरें रविवार रात शुरू हुए बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स 2021 (Billboard Music Awards 2021) की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Billboard Music Awards 2021: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें की शेयर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रविवार रात शुरू हुए बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स 2021 में अपने लुक से प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) की खूब तारीफें हो रही हैं. लॉस एंजिल्स में बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स 2021 (Billboard Music Awards 2021) की शानदार शुरुआत हुई है. शो में प्रियंका अपने पति के निक जोनस (Nick Jonas) के साथ रेड कार्पेट पर नजर आईं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इसी शो की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उनकी इन तस्वीरों को प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं. 

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनके पति निक जोनस (Nick Jonas)भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

उनकी यह तस्वीरें इस रविवार लॉस एंजिल्स में शुरू हुए बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स 2021 की हैं. जिसमें उन्होंने अपने लुक से खूब तारीफें बटोरी हैं. इन फोटो में प्रियंका ने गोल्डन कलर की खूबसूरत सी ड्रेस पहनी हुई है.

Advertisement

Advertisement

फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'पति प्रशंसा पोस्ट. मुझे आप पर बहुत गर्व है बेबी. आप जो भी करते हैं, उसके साथ. आपकी कार्य नीति, आपकी उत्कृष्टता की खोज. आप मुझे हर दिन प्रेरित करते हैं. आज आपने कमाल कर दिया. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं'. जिस पर उनके पति ने 'हार्ट इमोजी' कमेंट किया है. 

बता दें, निक जोनास (Nick Jonas)भी शो में रेड कार्पेट पर बाकी जोनस ब्रदर्स केविन और जो के साथ शामिल हुए.  जोनस ब्रदर्स और मार्शमेलो ने गीत 'लीव बिफोर यू लव मी' का शानदार प्रदर्शन किया. पिछले साल, जोनस ब्रदर्स ने बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स में तीन श्रेणियों में जीत हासिल की थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Holi 2025: यूपी के बाजार में बिक रही अनेखी गुजिया और पिचकारी, देखने के लिए लगी भीड़ | UP News