प्रियंका चोपड़ा की मां ने फैमिली और करीबियों को दिखाई बेटी की हॉलीवुड फिल्म, 2 जुलाई को होने वाली है रिलीज

प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल सिनेमा में एक सिंगुलर फोर्स के रूप में खड़ी हैं. वह न केवल हॉलीवुड में जगह बनाने वाली इकलौती भारतीय अभिनेत्री हैं, बल्कि क्वांटिको और सिटाडेल जैसे शो के सोलो पोस्टरों पर छाने वाली एकमात्र भारतीय स्टार भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका चोपड़ा की मां ने फैमिली और करीबियों को दिखाई बेटी की हॉलीवुड फिल्म
नई दिल्ली:

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनास भले ही सात समुद्र पार हों, लेकिन इस सप्ताह उनकी मौजूदगी मुंबई में खूब महसूस की गई, जब उनकी मां डॉ. मधु चोपड़ा ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लिए हेड्स ऑफ स्टेट की प्राइवेट स्क्रीनिंग होस्ट की. यह निजी समारोह प्रियंका के प्रियजनों को एकत्र करने का अवसर बना, जहां सबने इस हाई-ऑक्टेन एक्शन-कॉमेडी फिल्म में MI6 एजेंट नोएल बिसेट के रूप में उनके दमदार अभिनय को सेलिब्रेट किया. इस फिल्म में हॉलीवुड के दिग्गज जॉन सीना और इद्रिस एल्बा भी नज़र आएं.

और प्रतिक्रिया? एक जैसी फैंस से भरी हुई. स्क्रीनिंग में शामिल सभी लोग प्रियंका के जबरदस्त प्रदर्शन की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. जब नीलम उपाध्याय ने उस शाम की एक यादगार तस्वीर साझा की, तो प्रियंका की भावुक प्रतिक्रिया ने यह साफ कर दिया कि वह इस पल को फॅमिली के साथ सेलिब्रेट करने के लिए कितना मिस कर रही है कि काश वो वहां होतीं. उन्होंने लिखा - "जब आपका परिवार घर पर स्क्रीनिंग होस्ट करता है. आप सबकी याद आ रही है."

प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल सिनेमा में एक सिंगुलर फोर्स के रूप में खड़ी हैं. वह न केवल हॉलीवुड में जगह बनाने वाली इकलौती भारतीय अभिनेत्री हैं, बल्कि क्वांटिको और सिटाडेल जैसे शो के सोलो पोस्टरों पर छाने वाली एकमात्र भारतीय स्टार भी हैं. प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई को रिलीज होने वाली हेड्स ऑफ़ स्टेट में, वह एक शक्तिशाली कलाकारों की टीम में अपनी उपस्थिति से साबित करती हैं कि वह न केवल भारत में, बल्कि वैश्विक मंच पर भी अपने पुरुष सह-कलाकारों के साथ बराबरी से खड़ी हैं.

Featured Video Of The Day
Cough Syrup Death Case: कैसे मौत की नींद सुला रहा कफ सिरप? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon