Viral: जब अपने ही जाल में फंस गए करण जौहर, अटपटा सवाल पूछे जाने प्रियंका और दीपिका ने ऑन कैमरा खूब बनाया मजाक

प्रियंका चोपड़ा ने करण जौहर के शो में खुलासा किया कि वह 'लेस्बियन एनकाउंटर' का सामना कर चुकी हैं. इतना ही नहीं इस सवाल के जवाब के बाद प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने मिलकर करण जौहर का मजाक तक बना दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Viral: जब अपने ही जाल में फंस गए करण जौहर, अटपटा सवाल पूछे जाने प्रियंका और दीपिका ने ऑन कैमरा खूब बनाया मजाक
प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने करण जौहर का बनाया मजाक
नई दिल्ली:

अपनी शानदार एक्टिंग से पूरी दुनिया में नाम कामने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्मों के साथ कई मुद्दों पर बेबाकी से राय रखने के लिए जानी जाती हैं. वह अक्सर अपने इंटरव्यू में निजी जिंदगी से जुड़े ढेर सारी खुलासे भी करती रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा का इन दिनों एक थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने ऐसा खुलासा किया है, जिससे जानने के बाद हर कोई हैरान को सकता है. इतना ही नहीं खुद प्रियंका चोपड़ा के दोस्त करण जौहर भी जानकर हैरन हो चुके हैं. 

दरअसल प्रियंका चोपड़ा का यह थ्रोबैक वीडियो करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के एपिसोड का है. इस एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ शो में पहुंची थीं. इन दोनों अभिनेत्रियों से करण जौहर ने कई सवाल किए, जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया. प्रियंका चोपड़ा ने करण जौहर के शो में खुलासा किया कि वह लेस्बियन एनकाउंटर का सामना कर चुकी हैं. इतना ही नहीं इस सवाल के जवाब के बाद प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने मिलकर करण जौहर का मजाक तक बना दिया. 

Advertisement

दरअसर वीडियो में करण जौहर ने दोनों एक्ट्रेस से पूछा कि क्या उन्हें कभी लेस्बियन एनकाउंटर का सामना करना पड़ा था ? इस पर प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'हां मैंने किया है.' इस पर अभिनेता कहते हैं, 'मुझे लगा तुम न बोलोगी.' वहीं दीपिका कहती हैं, 'इसमें कोई पाप तो नहीं है.' जिसपर करण जौहर कहते हैं, 'नहीं इसमें कोई भी पाप नहीं है.' इस पर दीपिका कहती हैं, 'तो फिर आप अपने घुटने क्यों रब कर रहे हो.' यह कहने के बाद दोनों अभिनेत्री करण जौहर पर जमकर हंसने लगी हैं. सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण का यह वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा, ब्लैक में दिखा 'किलर लुक'

Featured Video Of The Day
News Minutes: Russia ने बीती रात Ukraine पर इतने हमले किए कि कई शहरों में हाहाकार मच गया