एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आएगी बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस, शाहरुख, सलमान से लेकर बन चुकी है अक्षय की भी हीरोइन

एसएस राजामौली पर्दे पर फिल्मों को अलग तरह से पेश करने के लिए जाने जाते हैं. वह जल्द साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आएगी बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

आरआरआर और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ काम करना आज के समय में भारत के हर कलाकार के लिए बड़ी बात है. एसएस राजामौली पर्दे पर फिल्मों को अलग तरह से पेश करने के लिए जाने जाते हैं. वह जल्द साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं. एसएस राजामौली की अगली फिल्म को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे जान बॉलीवुड सितारे भी खुश हो सकते हैं. 

अंग्रेजी वेबसाइट फिल्मफेयर की खबरों के मुताबिक एसएस राजामौली ने अपनी अगली फिल्म के लिए एक्ट्रेस को चुन लिया है. उनकी इस एक्ट्रेस का नाम प्रियंका चोपड़ा है. हालांकि इसको लेकर एसएस राजामौली की ओर से अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. यानी कि अगर सब कुछ सही रहता है कि महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी. गौरतलब है कि एस एस राजामौली और महेश बाबू की ये फिल्म बहुत जल्द दर्शकों के सामने होगी. 

Advertisement

इस फिल्म का प्री प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. यह प्री प्रोडक्शन चल रहा है हैदराबाद में ही. हालांकि अब तक फिल्म की शूटिंग की डेट को पूरी तरह से सस्पेंस रखा गया है. क्योंकि एस एस राजामौली वैसे भी अपनी फिल्म से जुड़ी डिटेल को सस्पेंस बनाकर रखते हैं. इसलिए फिल्म से जुड़ी ज्यादा डिटेल नहीं मिल पा रही है. लेकिन यह तय है कि फिल्म एस एस राजामौली की बाकी फिल्मों की तरह यह फिल्म भी काफी ग्रैंड होगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Director Sanoj Mishra Arrested: कौन हैं मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले सनोज मिश्रा?