प्रियंका चोपड़ा को इस वजह से हुई बहन परिणीति चोपड़ा से जलन, Beach फोटो पर किया कमेंट

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने समुद्र किनारे की अपनी फोटो की शेयर तो बहन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का यूं आया रिएक्शन.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फोटो पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का कमेंट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म 'साइना' के रिलीज होने के बाद वे लंबे समय तक सुर्खियों में बनी रहीं. परिणीति अपनी फिल्मों के साथ ही अपनी लेटेस्ट पोस्ट को लेकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग के साथ ही अपने फैंस के दिलों में राज करती हैं. फिलहाल को वे इन दिनों टर्की वेकेशन पर गई हैं जहां की शानदार तस्वीरें फैंस को अट्रैक्ट कर रही हैं. लेकिन परिणीति चोपड़ा की फोटो पर उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कमेंट किया है.  

हाल ही में शेयर की गई फोटो में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra Photos) समुद्र किनारे ब्लैक स्विमसूट में नजर आ रही हैं. नीला समंदर, खुला आसमान और एक्ट्रेस का एक खूबसूरत अंदाज देख फैंस के साथ ही सेलेब्स भी परिणीति की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. इस खूबसूरत फोटो के पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मैं प्राणायाम कर रही थी, ठीक है ये झूठ है.' परिणीति चोपड़ा की इस फोटो पर उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कमेंट कर अपना दिले हाल बताया- एक्ट्रेस ने लिखा, 'मुझे जलन हो रही है.' 

बता दें कि परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की बीते कुछ समय में 'संदीप पिंकी फरार', 'साइना' और 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं. फिलहाल तो उनकी फिल्में दर्शकों के दिलों पर और बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. एक्ट्रेस अब अपनी अगली फिल्म 'एनिमल' में एक्टर रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy में इंडिया की जर्सी पर होगा Pakistan का लोगो, India ने England को 7 विकेट से हराया
Topics mentioned in this article