अमरूद बेचने वाली महिला की ईमानदारी देख प्रियंका चोपड़ा भी हुईं हैरान, फ्री में नहीं लिए एक्ट्रेस से रुपये

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के लिए बुधवार का दिन खास और प्रेरणादायक रहा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने सड़क पर अमरूद बेचने वाली एक ईमानदार महिला से हुई मुलाकात का जिक्र किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका चोपड़ा को अमरूद बेचने वाली महिला से मिली प्रेरणा
नई दिल्ली:

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के लिए बुधवार का दिन खास और प्रेरणादायक रहा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने सड़क पर अमरूद बेचने वाली एक ईमानदार महिला से हुई मुलाकात का जिक्र किया. इस महिला ने चैरिटी लेने से मना कर दिया, जिससे प्रियंका बहुत प्रभावित हुईं. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किया और एक प्रेरणादायक कहानी सुनाई. वीडियो में प्रियंका कहती हैं, “मैं ऐसा हमेशा नहीं करती, लेकिन आज मैं बहुत प्रेरित हुई. मैं न्यूयॉर्क जाने के लिए मुंबई से विशाखापट्टनम एयरपोर्ट जा रही थी. रास्ते में मुझे एक महिला अमरूद बेचते हुए दिखी.”

उन्होंने आगे बताया, “मुझे अमरूद बहुत पसंद हैं, तो मैंने उसे रोका और पूछा कि सारे अमरूद कितने के हैं. उसने कहा ‘150 रुपये'. मैंने उसे 200 रुपये दिए. वह मुझे छुट्टे पैसे देने की कोशिश करने लगी, लेकिन मैंने कहा कि आप इसे रख लीजिए. मगर उसने ऐसा नहीं किया.” प्रियंका ने कहा, “उसके पास छुट्टे पैसे नहीं थे. वह पैसे लेने के लिए थोड़ी देर के लिए कहीं गई और ट्रैफिक लाइट हरी होने से पहले वापस आ गई. उसने मुझे दो और अमरूद दिए. वह मुफ्त में पैसे नहीं लेना चाहती थी. मैं उसकी ईमानदारी से सचमुच बहुत प्रभावित हुई.”

प्रियंका ने इस घटना के साथ सेट की कुछ झलकियां, एयरपोर्ट तक की ड्राइव और एक साइन बोर्ड की तस्वीर भी शेयर की. साथ में उन्होंने खरीदे हुए अमरूदों की तस्वीरें भी पोस्ट कीं. तस्वीरों के साथ प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, “हाल ही में” और एक दिल वाला इमोजी भी जोड़ा. काम की बात करें तो प्रियंका इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एसएसएमबी29' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म को ‘आरआरआर' फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली बना रहे हैं. फिल्म में महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं और उनका किरदार भगवान हनुमान से प्रेरित बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक, यह फिल्म 900-1000 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बन रही है और दो हिस्सों में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
भयंकर बारिश और ठंड का डबल अटैक! इन राज्यों पर तबाही का खतरा | Weather Alert | La Niña | Top News