प्री-ऑस्कर इवेंट में छा गया प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस लुक, तस्वीरें देख फैंस बोले- 'आप दुनिया में सबसे खूबसूरत हैं'

हाल में प्रियंका चोपड़ा ने ऑस्कर से पहले साउथ एशियन एक्सीलेंस इवेंट के लिए अपने लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. प्रियंका ने इस प्री-ऑस्कर इवेंट को अपने हसबैंड निक जोनस और एक्टर मिंडी कलिंग के साथ होस्ट किया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इंटरनेट पर वायरल हो रहा प्रियंका चोपड़ा का प्री ऑस्कर इवेंट लुक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं और दुनिया भर में अपनी काबिलियत की वजह से पहचानी जाती हैं. प्रियंका आए दिन इंटरनेशनल इवेंट्स में नजर आती हैं. हाल में प्रियंका चोपड़ा ने ऑस्कर से पहले साउथ एशियन एक्सीलेंस इवेंट के लिए अपने लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. प्रियंका ने इस प्री-ऑस्कर इवेंट को अपने हसबैंड निक जोनस और एक्टर मिंडी कलिंग के साथ होस्ट किया था.

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

व्हाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस में छा गईं प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें प्रियंका व्हाइट कलर की फेदरी ड्रेस में नजर आ रही हैं. शियर फैब्रिक वाले इस आउटफिट में प्रियंका बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. तस्वीर में प्रियंका स्वीमिंग पूल के किनारे खड़ी पोज करती दिख रही हैं. तस्वीरों को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन मे लिखा, साउथ एशियन एक्सीलेंस एट ऑस्कर. प्रियंका ने अपने लिए इस क्षण को गर्व का पल बताया है. प्रियंका के इन तस्वीरों पर कमेंट कर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बता रहे हैं. वहीं एक फैन ने उन्हें अपसरा बताया तो दूसरे ने मोस्ट अमेजिंग पर्सनालिटी.

ऑस्कर में आरआरआर

बता दें कि प्रियंका और निक को हाल ही में वैलेंटिनो शो के लिए पेरिस फैशन वीक में देखा गया था. मौके पर निक जोनस ब्राउन सूट में नजर आए थे, वहीं प्रियंका ने ब्राइट पिंक कलर का आउटफिट पहना था. बता दें कि इस साल ऑस्कर में तेलुगु फिल्म आरआरआर को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के कैटेगरी में ऑल दैट ब्रीथ्स और बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के कैटेगरी शॉर्ट में एलिफेंट व्हिस्परर्स का नॉमिनेशन है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर