प्रियंका चोपड़ा की इस हमशक्ल को देख निक जोनस भी खा जाएंगे धोखा, हर एक अदा मिलती एक्ट्रेस से, देखें वीडियो

Priyanka Chopra Doppelganger: इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. पीसी की इस हमशक्ल का नाम अमायरा डोंगरे है, जो बिल्कुल अभिनेत्री की तरह दिखती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Priyanka Chopra Doppelganger: देखें प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल
नई दिल्ली:

कई लोगों के हम शक्ल इस पूरी दुनिया में मौजूद हैं. इनमें फिल्मी सितारे भी शामिल हैं. कुछ सितारों के हमशक्ल तो बिल्कुल हूबहू दिखते हैं. सितारों के हमशक्ल की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं. अब इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. पीसी की इस हमशक्ल का नाम अमायरा डोंगरे है, जो बिल्कुल अभिनेत्री की तरह दिखती हैं. इन दिनों अमायरा डोंगरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में वह प्रियंका चोपड़ा की आईकॉनिक फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के सीन को रीक्रिएट करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में वह प्रियंका चोपड़ा का डायलॉग बोल रही हैं. वीडियो के पीछे से रणवीर सिंह का डायलॉग सुनाई देता है, जिसमें वह कहते हैं, 'तुम्हें हमसे और मस्तानी से काफी शिकायतें होंगी.' इस पर अमायरा डोंगरे प्रियंका चोपड़ा के डायलॉग की लिपसिंग करते हुए कहती हैं, 'पराए लोगों से क्या शिकायतें करनीं. घाव तो अपनों के ज्यादा चुभते हैं. अफसोस तो एक ही बात का है श्रीमंत.'

सोशल मीडिया पर अमायरा डोंगरे का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सिर्फ बाजीराव मस्तानी की काशी ही नहीं अमायरा प्रियंका की बर्फी, अंजाना अंजानी और ऐसी ही कई ब्लॉकबस्टर फिल्म की कॉपी कर चुकी हैं. उनकी शानदार एक्टिंग स्किल्स को देखकर इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है. उन्हें 110K यूजर्स फॉलो करते हैं, जिनके लिए आए दिन अपने खूबसूरत वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

सलमान खान, ऐश्वर्या-आराध्या और रणवीर सिंह एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Pitampur Protest: पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने के विरोध में दो लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश