प्रियंका चोपड़ा की लाडली मालती जाने लगी स्कूल, एक्ट्रेस ने बताया उनसे ज्यादा है बिजी है बच्ची है शेड्यूल

प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' के प्रमोशन के लिए 'द टुनाइट शो' में बतौर मेहमान पहुंचीं. यहां एक्ट्रेस ने मालती के शेड्यूल के बारे में बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका से ज्यादा बिजी हैं मालती
Social Media
नई दिल्ली:

हाल ही में ‘द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन' में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा ने मदरहुड और अपने बिजी शेड्यूल के बीच बैलेंस बनाने के बारे में खुलकर बात की. प्रियंका ने बताया कि उनकी बेटी मालती मैरी इस समय न्यूयॉर्क में स्कूल जा रही है, जबकि निक ब्रॉडवे पर परफॉर्म कर रहे हैं. हालांकि प्रियंका अक्सर फिल्म की शूटिंग के लिए भारत आती रहती हैं लेकिन उन्होंने मजाक में कहा कि उनकी बेटी का शेड्यूल उनसे भी ज्यादा बिजी है.

शो में फॉलन से बात करते हुए ग्लोबल आइकन ने कहा, "वह बहुत ही टैलेंटेड है, वह मजेदार है, वह थोड़ी कॉमेडियन है. वह जानती है कि वह मजेदार है, इसलिए यह और भी बेहतर है. वह इस समय हमारी जिंदगी में एक रोशनी की तरह है. यह हमारे लिए एक शानदार समय है. निक पिछले पांच सालों से ब्रॉडवे पर हैं. हम न्यूयॉर्क में थे, आराम से."

प्रियंका चोपड़ा ने भारत में शूटिंग के बारे में आगे बात की और कहा, "मैं भारत में एक फिल्म की शूटिंग कर रही हूं, इसलिए मैं वहां से वापस आती-जाती हूं. इसलिए हम अभी गर्मियों में ईस्ट कोस्ट में हैं, और वह (मालती) यहां स्कूल जा रही है. उसके दोस्तों का एक छोटा ग्रुप है और उसका शेड्यूल मेरे से भी ज्यादा बिजी है. बहुत सारी क्लासेज हैं. बच्चे बहुत कुछ करते हैं. वह दूसरे बच्चों के साथ घुलना-मिलना चाहती है."

प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' के प्रमोशन के लिए 'द टुनाइट शो' में दिखाई दीं. इस शो में इदरीस एल्बा और जॉन सीना भी हैं. साथ ही वह महेश बाबू और डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ इंडिया में कमबैक पर काम कर रही हैं.

Featured Video Of The Day
Cough Syrup Death News: डॉक्टर ने सिरप को 'टेस्ट' करने के लिए ली दवा,तो क्या हुआ? | Syed Suhail