Priyanka Chopra ने सेलिब्रेट किया मदर्स डे कहा- आप दोनों मेरे लिए उदाहरण हैं

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां की तस्वीर शेयर कर उन्हें इस खास मैके की शुभकामनाएं दी हैं, वर्तमान में प्रियंका चोपड़ा लंदन में हैं, लेकिन वे अपने खास पलों को अपने फैंस के साथ शेयर करना कभी नहीं भूलती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्ली:

मदर्स डे पर आम से लेकर खास तक हर एक ने मां की तस्वीर शेयर कर उन्हें मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं हैं. वहीं अब बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपने पैर जमा चुकी प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां की तस्वीर शेयर कर उन्हें इस खास मौके की शुभकामनाएं दी हैं, वर्तमान में प्रियंका चोपड़ा लंदन में हैं, लेकिन वे अपने खास पलों को अपने फैंस के साथ शेयर करना कभी नहीं भूलती हैं. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दोनों मां के साथ फोटोज शेयर किए हैं. एक फोटो में देखा जा सकता है कि वे अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ खड़ी हैं. वहीं दूसरे फोटो में वे अपनी सास डेनिस मिलर-जोनस यानी कि मामा जोनस को मदर्स डे की शुभकामनाएं दे रही है. प्रियंका ने दो खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, "मैं वहीं करती हूं जो मैं चाहती हूं. मैं वहीं जाती हूं जहां मेरा मन करता है. अगर मेरी हां कह दे तो. आज हम मदर्स डे सेलीब्रेट कर रहे हैं. माताएं जिंदगी भर हमें प्यार करती हैं, हमारा पालन करती हैं. मैं इन दोनों मां को पाकर धन्य महसूस कर रही हूं. आप दोनों मेरे लिए उदाहरण हैं. इसके साथ ही वे सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं देती हैं."

Advertisement

Advertisement

बता दें कि आज इस खास  मौके पर बॉलीवुड की अधिकतर एक्ट्रेसेज ने खास तस्वीर शेयर कर इस खास दिन को सेलीब्रेट किया है. बता दें की करीना कपूर ने अपने दोनों बेटों की तस्वीर शेयर करके इस खास दिन को सेलीब्रेट किया ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई फैंस के साथ सेलेब्स ने भी जमकर कमेंट किया. साथ ही एक्ट्रेस राधिका मदान ने अपनी मां की कुछ पुरानी यादें फैंस के साथ शेयर की हैं. वहीं एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ खास पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वे अपनी मां को लगे लगाए नजर आ रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Politics: क्या यमुना की सफाई सिर्फ कागजी? देखें NDTV की EXCLUSIVE पड़ताल