प्रिया प्रकाश ने शेर के साथ बिताया समय, बोलीं- आज इस राजसी जीव से मिली …VIDEO

साउथ की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश अपनी एक वीडियो से रातों रात मशहूर हो गई थीं. प्रिया का आंख मारने का एक वीडियो वायरल हुआ था. प्रिया प्रकाश नए वीडियो में प्रिया प्रकाश शेर के साथ समय बिताती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नए वीडियो में प्रिया प्रकाश शेर के साथ समय बिताती दिखीं
नई दिल्ली:

Priya Prakash Varrier latest Video: साउथ की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश अपनी एक वीडियो से रातों रात मशहूर हो गई थीं. प्रिया का आंख मारने का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को देशभर में काफी पसंद किया गया. प्रिया प्रकाश सोशल मीडिया स्टार हैं और आए दिन फोटो वीडियो शेयर कर के फैंस को चौकाती रहती हैं. नए वीडियो में प्रिया प्रकाश शेर के साथ समय बिताती दिख रही हैं. फोटो शेयर करते हुए प्रिया प्रकाश ने लिखा है, आज मैं इन राजसी जीवों से मिली. यदि आप विदेश में छुट्टियां बिताने की योजना बना रहे हैं, तो @pickyourtrail  जरूर जाएं. हम जिस खूबसूरत @pullmanphuketpanwa रिसॉर्ट में रह रहे हैं, उसका जिक्र करना मैं कैसे भूल सकती हूं.

प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी दिलकश तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इससे पहले शेयर किए गए वह वीडियो में पूल में चिल करती नजर आईं. प्रिया प्रकाश ने पिंक कलर की बिकिनी पहनी है और बैकग्राउंड में नीला आकाश नजर आ रहा है. साथ ही तस्वीर के बैकग्राउंड में ऊंची-ऊंची इमारतें भी साथ देखी जा सकती हैं.

Advertisement

प्रिया प्रकाश ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कोई कैप्शन नहीं लिखा है, सिर्फ एक बटरफ्लाई इमोजी शेयर की है. तस्वीरों को शेयर किए जाने के बाद कुछ ही मिनटों के भीतर इस पर 4 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Energy: December तिमाही के शानदार नतीजे, मुनाफे में 73 फीसदी का उछाल | NDTV India