Priya Prakash Varrier ने बर्गर के साथ शेयर किया फनी वीडियो, फैंस ने दिए जमकर ऑर्डर

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) अपने एक्सप्रेशन से लोगों के दिलों में पहले ही जगह बना चुकी हैं. उनका लेटेस्ट वीडियो भी कम मजेदार नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का फनी वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) इन दिनों आपने लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसके साथ ही उनके फैशन स्टाइल के भी बड़े चर्चे हैं. अपनी आंख के एक इशारे से पूरे देश की धड़कन बन जाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी बर्गर को लेकर भूख को देख आप हैरान हो जाएंगे. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier Video) के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

लंबे समय से कोरोना के चलते लोगों ने पिज्जा बर्गर से दूरियां बढ़ा ली है. वहीं इस वीडियो में प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier Instagrm) Levitating के गाने पर लिप्सिंग कर बर्गर को याद करती नजर आ रही हैं.साथ ही फिल्टर यूज कर अपनी शक्ल को बर्गर में तब्दील कर ले रही हैं. जो देखने में काफी फनी लग रहा है. इसे देख कर यूजर्स के कमेंट्स की लाइन लग गई है. एक यूजर ने  कमेंट कर लिखा 'मैडम ऑर्डर ले लीजिए प्लीज', वहीं दूसरा यूजर उन्हें डाइटिंग की सलाह दे रहा है. इससे पहले प्रिया के ब्लैक लहंगे में फोटोज काफी पसंद किए गए. हैवी ज्वेलरी और कर्ल हेयर उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) के आंख के इशारे वाले एक वीडियो ने उन्हें देशभर में जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई थी. प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव' से की थी. अगर उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो उसमें 'श्रीदेवी बंगलो' शामिल है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Specially Capable Persons को बराबरी देने वाले Accessible India Campaign के 9 साल पूरे | Disability