Priya Prakash Varrier ने 'The Magic Bomb' के म्यूजिक पर किया अजीबोगरीब डांस, फैन्स का यूं आया रिएक्शन

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने सोशल मीडिया पर अपना रक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्हें 'The Magic Bomb' के म्यूजिक पर डांस करते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रिया प्रकाश वारियर ने शेयर किया वीडियो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रिया प्रकाश वारियर का वीडियो हुआ वायरल
  • अजीबोगरीब एक्सप्रेशंस देती आईं नजर
  • फैन्स उड़ा रहे मजाक
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) साऊथ इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं. सोशल मीडिया पर भी प्रिया के जबरदस्त चर्चें हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि उनके पोस्ट शेयर करते ही वो वायरल हो जाते हैं. वहीं प्रिया भी फैन्स के साथ अकसर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. ऐसे तो उनके डांस वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं लेकिन इस बार प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने जो वीडियो शेयर किया है. उसकी वजह से वो काफी हंसी का पात्र बन गई हैं. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो 'The Magic Bomb' के म्यूजिक पर डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं फैन्स द्वारा उनके इस वीडियो को कुछ खास पसंद नहीं किया जा रहा है.

फैन्स उड़ाया प्रिया के डांस का मजाक

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनके द्वारा किए गए डांस को देख फैन्स उनके खूब मजाक उड़ा रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'मुझे नहीं पता कि आपके साथ क्या हुआ है, लेकिन मैं अब से आपको अनफॉलो करने के लिए तैयार हूं, खासकर इसे देखने के बाद', वहीं दूसरे ने लिखा है 'ये क्या बकवास कर रही हो'.

प्रिया का अब तक का सफर

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) साल 2019 में तब सुर्खियों में आई थीं जब उनकी फिल्म 'ओरू अदार लव' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इसमें प्रिया प्रकाश के आंख के इशारे वाले वीडियो खूब वायरल हुआ था. वहीं एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म 'चेक' में देखा गाया था. चंद्रशेखर येलेती ने इसे डायरेक्ट किया था. फिल्म में उनके साथ नितिन और रकुल प्रीत सिंह ने मुख्य भूमिका अदा की. प्रिया प्रकाश वारियर की एक्टिंग को सबसे ज्यादा फिल्म 'ओरू अदार लव' में सराहा गया था. हालांकि, वह जल्द ही 'श्रीदेवी बंगलो' और 'लव हैकर्स' के जरिए बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाली हैं.

Featured Video Of The Day
Top News | Delhi-NCR Rain | Rajasthan Rain |JK Flood | PM Modi | Rahul Gandhi | Tejashwi Yadav