Priya Prakash Varrier एक गाने से फिर बनीं सोशल मीडिया सेंसेशन, छोटे से रोल से हीरोइन पर पड़ीं भारी, डांस वीडियो वायरल

प्रिया प्रकाश वारियर हाल ही में गुड बैड अग्ली फिल्म में नजर आईं और वो हीरोइन से ज्यादा लाइमलाइट ले गई. अब उन्होंने फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग पर डांस किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Priya Prakash Varrier: प्रिया प्रकाश वारियर का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

मलयालम फिल्म ‘ओरु अदार लव' में अपने आंखों के एक इशारे से रातोंरात स्टार बनने वाली प्रिया प्रकाश वरियर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'गुड बैड अग्ली' की सक्सेस मीट में प्रिया ने अपने डांस परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया. इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रिया स्टेज पर शानदार अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. ‘गुड बैड अग्ली' में प्रिया ने नित्या का किरदार निभाया है और फिल्म के गाने ‘थोट्टू थोट्टू पेसुम सुल्ताना' में उनके डांस को खूब सराहा गया.

हैदराबाद में आयोजित सक्सेस सेलिब्रेशन में प्रिया प्रकाश वारियर ने इस गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दी, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इस खास पल को शेयर किया, जिसमें वह क्रू के साथ अपनी बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां दिखा रही हैं.

गुड बैड अग्ली में अजित कुमार के साथ काम करने के अनुभव को प्रिया ने 'जीवन का सबसे यादगार पल' बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अजित को 'रियल जेम' कहकर उनकी तारीफ की. फैंस भी प्रिया के इस नए अवतार से उत्साहित हैं और उनकी परफॉर्मेंस को ‘ब्लॉकबस्टर थ्रोबैक' बता रहे हैं. प्रिया का यह डांस वीडियो न सिर्फ तमिल सिनेमा के प्रशंसकों, बल्कि हिंदी और तेलुगु दर्शकों के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है. गुड बैड अग्ली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ रुपये का पार कर चुका है. 

Featured Video Of The Day
India-US Trade Deal: 'भारत-अमेरिका ट्रेड डील से भारत बनेगा Global Manufacturing Hub' - Arvind Virmani