यूं ही सुपरहिट साबित नहीं हुए 'ब्रह्मास्त्र' के गानें, प्रीतम ने संगीत में किया ये बड़ा प्रयोग

ब्रह्मास्त्र के गाने जबरदस्त हिट हुए हैं साथ ही इसके बैकग्राउंड म्यूजिक को भी काफी सराहा गया है. संगीत निर्देशक प्रीतम ने गीतकार प्रसून गुप्ता द्वारा लिखे गए श्लोकों को जोड़ते हुए इसके स्कोर पर कड़ी मेहनत की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यूं ही हिट सुपरहिट साबित नहीं हुए 'ब्रह्मास्त्र' के गानें
नई दिल्ली:

ब्रह्मास्त्र के गाने जबरदस्त हिट हुए हैं साथ ही इसके बैकग्राउंड म्यूजिक को भी काफी सराहा गया है. संगीत निर्देशक प्रीतम ने गीतकार प्रसून गुप्ता द्वारा लिखे गए श्लोकों को जोड़ते हुए इसके स्कोर पर कड़ी मेहनत की है. प्रीतम ब्रह्मास्त्र के बैकग्राउंड म्यूजिक में श्लोक जोड़ना चाहते थे ताकि ब्रह्मास्त्र मेटा- वर्स (आभासी दुनियां) में एक आध्यात्मिक वातावरण जुड़ सके. फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी को यह विचार बेहद पसंद आया इसीलिए उन्होंने श्लोक बनाने का फैसला किया .

प्रीतम कहते हैं , "ब्रह्मास्त्र के बैकग्राउंड म्यूजिक पर काम करने का अनुभव बहुत ही असामान्य और आनंददायक रहा है". प्रीतम ने साल 2019 की शुरुआत में इस बैकग्राउंड म्यूजिक पर काम करना शुरू किया था और वह भारतीय हिस्से को संभालने वाले थे. वही साइमन फ्रैंगलन आर्केस्ट्रा वाले हिस्से की देखरेख कर रहे थे. प्रीतम ने फ्रैंगलेन के साथ जाम करने के लिए कुछ बार लंदन की यात्रा की, लेकिन ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी अधिक प्रामाणिक भारतीय स्वाद चाहते थे. प्रीतम ने पूरे बैक ग्राउंड संगीत का मोर्चा संभाला.

फ्रैंगलेन की टीम ने वियना में आर्केस्ट्रा रिकॉर्ड किया, जिसके लिए उन्हें "विशेष धन्यवाद" क्रेडिट मिला. पश्चिमी शैलियों के साथ भारतीय संगीत के मिश्रण के लिए प्रीतम का काम हमेशा विशिष्ट रहा है. चार्टबस्टर्स पर मंथन करने की उनकी क्षमता सर्वविदित है. हमारी प्राचीन परंपराओं से जुड़े रहस्यमय महाशक्तियों वाले एक युवक के बारे में ब्रह्मास्त्र की वीएफएक्स से लदी कहानी को एक ऐसे अंक की आवश्यकता थी जो विशेष प्रभावों के लिए उपयोग की जाने वाली उच्च तकनीक को अपनी विशिष्ट भारतीय कहानी के सरल दार्शनिक उपक्रमों से जोड़ सके.

अनन्या, शनाया और बाकी स्टार्स ने बिग बी को खास अंदाज में किया बर्थडे विश

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण - शुभ या अशुभ? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail