प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज में कूट-कूटकर भरा गया है हॉरर का मसाला, फेल हो जाएंगी कई डरावनी फिल्में

इस सीज़न लोगों के दिलों-दिमाग पर डर ने कब्जा जमा लिया है, और प्राइम वीडियो अपने पहले ओरिजिनल हॉरर सीरीज़ के साथ इस जॉनर को एक नए मुकाम पर ले जाने को तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस वेब सीरीज में नहीं है जरा भी कॉमेडी, डाला गया है इतना हॉरर
नई दिल्ली:

इस सीज़न लोगों के दिलों-दिमाग पर डर ने कब्जा जमा लिया है, और प्राइम वीडियो अपने पहले ओरिजिनल हॉरर सीरीज़ के साथ इस जॉनर को एक नए मुकाम पर ले जाने को तैयार है. सीरीज़ का नाम है 'खौफ', जो एक जबरदस्त आठ एपिसोड की सस्पेंस और हॉरर से भरी कहानी है. इसका ट्रेलर अभी रिलीज़ हुआ है और वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला है. इस सीरीज़ को डायरेक्ट किया है टैलेंटेड डायरेक्टर्स की जोड़ी पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन ने, और मैचबोक्स शॉट्स ने प्रोड्यूस किया है. इस कहानी की रचयिता और राइटर हैं स्मिता सिंह, जिनके दिमाग से निकली है ये डरावनी और दिल दहला देने वाली कहानी.

इस जॉनर की असलियत को बनाए रखने के अपने इरादे पर बात करते हुए, स्मिता सिंह ने कहा, "जिस तरह से हमने इस सीरीज़ को शूट किया है, वो बहुत ही रॉ और असली है. इसमें ना कोई कॉमेडी डाली है, ना ही कोई सजावट या डर को हल्का करने की कोशिश की है."

स्मिता सिंह का कहना है कि खौफ एक ऐसा हॉरर अनुभव होगा, जो आम हॉरर से बिल्कुल अलग होगा. उन्होंने कहा, "हमने इसे रियलिस्टिक तरीके से फिल्माया है, और साथ ही इसे असलियत और कल्पना के बीच इस तरह जोड़ा है कि दोनों में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. दिमाग में जो डर है और दुनिया में जो खतरा है, दोनों एक साथ मिल जाते हैं. ये पूरी तरह से गहरा, शारीरिक अनुभव है. सिर्फ रोमांच से आगे बढ़कर ऐसा डर पैदा करना जो दिल में बैठ जाए, वह कहीं खो गया था. यही वो खाली जगह है, जिसे खौफ भरने जा रहा है."

Advertisement

यह सीरीज एक शानदार कलाकारों की कास्ट के साथ पेश की जा रही है, जिसमें मोनिका पंवार, रजत कपूर, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. खौफ 18 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने जा रही है.

Advertisement

खौफ अपनी डरावनी कहानी के साथ डर पसंद करने वालों के लिए एक ज़रूरी सीरीज़ बन रही है. ये आपको एक ऐसी दुनिया में ले जाएगी जहां बिना दिखे डर हर वक्त मंडरा रहा है. तो तैयार हो जाइए एक अलग ही लेवल के डर के सफ़र के लिए. खौफ़ का प्रीमियर 18 अप्रैल को एक्सक्लूसिव तौर से प्राइम वीडियो पर हो रहा है. तो, इस सस्पेंस-भरे डर के अनुभव के लिए खुद को तैयार कर लीजिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gurugram Rape Case: Medanta Hospital में हुए Air Hostess से यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी गिरफ्तार