मुंबई में नया ग्लोबल एंटरटेनमेंट हब बनाएंगे प्राइम फोकस ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार, पढ़ें डिटेल्स

महाराष्ट्र सरकार और प्राइम फोकस ने बड़ा ऐलान किया है कि मुंबई में 3000 करोड़ में वर्ल्ड क्लास एंटरटेनमेंट हब बनेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मुंबई में बनेगा नया ग्लोबल एंटरटेनमेंट हब
नई दिल्ली:

प्राइम फोकस ग्रुप ने महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर मुंबई में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए करीब 3000 करोड़ रुपये (यानी लगभग 400 मिलियन डॉलर) के बड़े निवेश के लिए हाथ मिलाया है. यह निवेश दुनिया के सबसे पुराने फिल्म इंडस्ट्री हब में से एक के दिल में, सबसे एडवांस और डिजिटल रूप से जुड़े कंटेंट क्रिएशन इकोसिस्टम को तैयार करेगा. ये नया हब, जहां वर्ल्ड क्लास एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल का मज़ा मिलेगा, देश-विदेश से आने वाले टूरिस्टों को अपनी ओर खींचने के मकसद से तैयार किया जा रहा है. ये मल्टी-ईयर प्रोजेक्ट इलाके में हजारों हुनरमंद लोगों के लिए नए रोज़गार के मौके लेकर आएगा.

दुनिया की सबसे बड़ी इंडिपेंडेंट इंटीग्रेटेड मीडिया सर्विस कंपनी प्राइम फोकस ग्रुप (‘द ग्रुप') ने आज महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर ऐलान किया है कि वो मुंबई में, भारत के फिल्म मेकिंग इंडस्ट्री के दिल में, एक नया ग्लोबल एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन तैयार करने जा रहे हैं. 

इस ऐलान में बताया गया है कि प्राइम फोकस ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार मिलकर करीब 3000 करोड़ रुपए (लगभग 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का निवेश करने जा रहे हैं, जिससे मुंबई में एक नया एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम विकसित होगा। ये जगह दुनिया भर के कंटेंट क्रिएटर्स, टूरिस्ट्स और एंटरटेनमेंट के शौकीनों के लिए एक खास डेस्टिनेशन बनेगी, और साथ ही इस प्रोजेक्ट से इलाके में हजारों हाई-स्किल्ड नौकरियां भी पैदा होंगी.

प्राइम फोकस की शुरुआत 1997 में उसके फाउंडर नमित मल्होत्रा ने की थी। ये कंपनी भारत के नेशनल और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है। प्राइम फोकस ग्रुप के अंतर्गत आठ बार अकादमी अवार्ड जीतने वाली विजुअल इफेक्ट्स और एनीमेशन कंपनी DNEG, AI टेक्नोलॉजी कंपनी BRAHMA और कंटेंट फाइनेंसिंग और प्रोडक्शन कंपनी प्राइम फोकस स्टूडियोज भी शामिल हैं.

नए साइट पर जो सुविधाएं दी जाएंगी, वो हैं:

- कंटेंट क्रिएशन के लिए शानदार प्रोडक्शन स्टूडियो, जो नई और स्मार्ट डिजिटल टेक्नोलॉजी से लैस होंगे

- एक ग्लोबल एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन का बनना, जिसमें लाइव शो, थीम पार्क्स और मजेदार अनुभव देने वाले सेंटर होंगे

- और लाइफस्टाइल के अनुभव, जैसे शॉपिंग और खाने-पीने की जगहें, अच्छे होटल, घर और और भी बहुत कुछ.

प्राइम फोकस ग्रुप पहले ही मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी प्रोडक्शन फैसिलिटी का मालिक है और उसे ऑपरेट करता है, जिसमें 200,000 स्क्वायर फीट के स्टूडियो कॉम्प्लेक्स में आठ हॉलीवुड-डिज़ाइन किए गए साउंडस्टेज़ शामिल हैं. ग्रुप की पोस्ट-प्रोडक्शन फैसिलिटी, जिसमें उसका DNEG मुंबई स्टूडियो भी शामिल है, पास ही स्थित है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण और एक बेहतर भविष्य, ये सब महाराष्ट्र के विकास के लिए जरूरी हैं. जैसे हम मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन, कोस्टल रोड और वधवन पोर्ट जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, मुझे खुशी है कि इस नए एंटरटेनमेंट हब के निर्माण को भी उन प्रोजेक्ट्स में शामिल किया जा रहा है जो हमारे राज्य को बदल रहे हैं और भारत के विकास में हमें सबसे आगे रख रहे हैं. मैं प्राइम फोकस और DNEG के साथ मिलकर एक बेहतरीन प्रोडक्शन और टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने के लिए तैयार हूं, जिससे मुंबई को फिल्म और एंटरटेनमेंट का प्रमुख केंद्र बनाया जा सके."

प्राइम फोकस ग्रुप के फाउंडर नमित मल्होत्रा ने कहा, "इस विकास के लिए मेरी जो सोच है, जो माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस के साथ शेयर की गई है, वो हमारी फिल्म इंडस्ट्री की 100+ साल पुरानी धरोहर को मान्यता देना है. हम प्राइम फोकस ग्रुप की कंपनियों की ताकत को मिलाकर - जिसमें DNEG की ऑस्कर-विजेता क्रिएटिविटी, ब्रह्मा की AI टेक्नोलॉजी और प्राइम फोकस स्टूडियोज की फाइनेंसिंग और प्रोडक्शन की क्षमता शामिल है - दुनिया का सबसे एडवांस और इनोवेटिव कंटेंट क्रिएशन सेंटर बनाना चाहते हैं, जो मुंबई में हमारी फिल्ममेकिंग हेरिटेज के केंद्र में होगा."

मल्होत्रा ने कहा, "हमारे देश की क्राफ्टमैनशिप और नएपन का फायदा उठाते हुए, हम सिर्फ दुनिया का सबसे बड़ा कंटेंट बनाने वाला सेंटर नहीं बना रहे हैं; बल्कि हम एक ऐसा जगह भी बना रहे हैं जो भारत की संस्कृति, हमारे इतिहास और हमारी ताकत को पूरी दुनिया के सामने लाएगा, साथ ही शानदार एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल का अनुभव भी देगा." वह आगे कहते हैं,"ये नया सेंटर इस बात की बेहतरीन मिसाल बनेगा कि टेक्नोलॉजी, क्रिएटिविटी और एंटरटेनमेंट के मामले में भारत क्या-क्या कर सकता है। ये जगह दुनिया भर के लोगों के लिए एक मजेदार टूरिज़्म डेस्टिनेशन बनेगी – वो भी दुनिया की सबसे पुरानी फिल्म इंडस्ट्री में से एक, मुंबई के बीचोबीच. हम दुनिया को भारत ला रहे हैं और भारत को दुनिया से जोड़ रहे हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines | Pakistani Soldier Detained | Pakistan Ceasefire | Khwaja Asif On Indus River | NDTV