दिलीप कुमार, राज कुमार जैसे सुपरस्टार्स संग किया काम, डेब्यू हुआ सुपरहिट, टीवी पर पहचान नहीं पाएंगे प्रेम दीवाने के मनोहर को...

90 के दशक में बॉलीवुड में एक एक्टर आया था जिसने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया मगर वो लंबे समय तक टिक नहीं पाया और उसके बाद टीवी पर चला गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Worked with superstars like Dilip Kumar: प्रेम दीवाने के मनोहर का बदल चुका है पूरा लुक
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विवेक मुशरान ने बॉलीवुड में फिल्म सौदागर से शुरुआत की थी जो सुपरहिट साबित हुई थी और उन्होंने जैकी श्रॉफ के साथ प्रेम दीवाने में काम किया था.
  • विवेक ने फिल्मों में क्लीन शेव लुक अपनाया था, लेकिन अब उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है और वे बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ नजर आते हैं.
  • फिल्मों में सफलता न मिलने के बाद विवेक ने टीवी की ओर रुख किया और कई लोकप्रिय टीवी शोज जैसे सोन परी, किट्टी पार्टी, आशिकी में काम किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

90 के दशक में बॉलीवुड में कई एक्टर्स आए थे. कुछ हिट साबित हुए तो कुछ का करियर कब खत्म हो गया ये पता ही नहीं चला. एक एक्टर ने तो दिलीप कुमार, राज कुमार के साथ काम किया फिर भी वो फ्लॉप ही रहे. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम विवेक मुशरान हैं. विवेक ने बॉलीवुड में फिल्म सौदागर से कदम रखा था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. उसके बाद उन्होंने जैकी श्रॉफ के साथ प्रेम दीवाने में काम किया. प्रेम दीवाने में विवेक ने मनोहर का किरदार निभाया था जिसे बहुत पसंद किया गया था. विवेक को अगर आप देखेंगे तो आप पहचान नहीं पाएंगे. उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है. विवेक का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक जाएंगे.

विवेक का ट्रांसफॉर्मेशन

विवेक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अपने प्रोजेक्ट्स की जानकारी देते रहते हैं. विवेक इन दिनों ज्यादा मत उड़ शो में नजर आ रहे हैं. वो सोशल मीडिया पर अपने शो के बारे में जानकारी देते रहते हैं. वो टीवी शोज के साथ कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं. विवेक का लुक फिल्मों से बिलकुल बदल चुका है. वो फिल्मों में क्लीन शेव में नजर आते थे. वहीं टीवी शोज में बढ़ी हुई दाढ़ी और बॉडी में नजर आते हैं. उनके नए लुक की फोटोज वायरल होती रहती हैं.

सीरियल्स में की एंट्री

फिल्मों में न चल पाने के बाद विवेक ने टीवी का रुख किया था. उन्होंने टीवी में सोन परी, किट्टी पार्टी, आशिकी, परवरिश, बात हमारी पक्की है, निशा और उसके कजिन्स जैसे कई शोज में काम किया है. इसके बाद उन्होंने मामला लीगल है, माई जैसी कई वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं. वो अपनी एक्टिंग से लोगों को बहुत इंप्रेस करते हैं. विवेक को लोगों ने टीवी सीरियल्स में बहुत पसंद किया है.

Featured Video Of The Day
Firozabad: दुकान के अंदर घुसकर 5 लोगों ने दलित युवक की बेरहमी से की पिटाई | UP News
Topics mentioned in this article