विवेक मुशरान ने बॉलीवुड में फिल्म सौदागर से शुरुआत की थी जो सुपरहिट साबित हुई थी और उन्होंने जैकी श्रॉफ के साथ प्रेम दीवाने में काम किया था. विवेक ने फिल्मों में क्लीन शेव लुक अपनाया था, लेकिन अब उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है और वे बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ नजर आते हैं. फिल्मों में सफलता न मिलने के बाद विवेक ने टीवी की ओर रुख किया और कई लोकप्रिय टीवी शोज जैसे सोन परी, किट्टी पार्टी, आशिकी में काम किया.